उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

7 जुलाई को वाराणसी में पीएम मोदी का दौरा, 1300 करोड़ की इन परियोजनाओं की देंगे सौगात - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह प्रदेश के सबसे बड़े इंटरनेशनल स्टेडियम के साथ ही कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएमओ ने जिला प्रशासन से विकास कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी है.

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

By

Published : Jul 1, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 3:33 PM IST

वाराणसी: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मोर्चा संभाल रहे हैं. जुलाई माह में पीएम का प्रदेश के कई जिलों में दौरा प्रस्तावित है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के साथ ही उनका संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे.

बता दें कि इस दौरे में पीएम अपने 9 साल की उपलब्धियों गिनाएंगे. इसके साथ ही वाराणसी में पूर्वांचल और प्रदेश के सबसे बड़े इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात भी देंगे. वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम प्रबुद्ध जनों और पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ भी संवाद करेंगे. कहा जा रहा है कि इसी के साथ ही पीएम मोदी प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंक देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी आएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से वाराणसी में पूर्ण हो चुकी योजनाओं के अलावा वर्तमान में चल रही योजनाओं की भी लिस्ट मांगी गई है. उसके वेरिफिकेशन के बाद यह निर्धारित होगा कि पीएम मोदी किन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और किन का शिलान्यास.

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार, 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल जनसभा रिंग रोड के किनारे हरहुआ में प्रस्तावित की जा रही है. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के इंटरनेशनल स्टेडियम सहित काशी की जनता को कई योजनाओं की सौगात देंगे. उम्मीद है कि इसी दौरान पीएम मंच से 2024 के चुनावी प्रचार का आगाज भी करेंगे. भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयारियों के निर्देश दिए जा चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 305 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 6 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इनमें सड़क और 6 गंगा घाटों के पुनरुद्धार की सूची भी प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी जा चुकी है. हालांकि, अभी वहां से स्वीकृति मिलना बाकि है.

ये भी पढ़ेंः50 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी ने दी बधाई, यह है असली जन्मदिन

Last Updated : Jul 1, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details