वाराणसी: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मोर्चा संभाल रहे हैं. जुलाई माह में पीएम का प्रदेश के कई जिलों में दौरा प्रस्तावित है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के साथ ही उनका संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे.
बता दें कि इस दौरे में पीएम अपने 9 साल की उपलब्धियों गिनाएंगे. इसके साथ ही वाराणसी में पूर्वांचल और प्रदेश के सबसे बड़े इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात भी देंगे. वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम प्रबुद्ध जनों और पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ भी संवाद करेंगे. कहा जा रहा है कि इसी के साथ ही पीएम मोदी प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनावों का बिगुल फूंक देंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी आएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से वाराणसी में पूर्ण हो चुकी योजनाओं के अलावा वर्तमान में चल रही योजनाओं की भी लिस्ट मांगी गई है. उसके वेरिफिकेशन के बाद यह निर्धारित होगा कि पीएम मोदी किन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और किन का शिलान्यास.