उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: गुल्लक दान करने वाले सम्यक को पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी - पीएम लिखा पत्र

यूपी के वाराणसी जिले में रहने वाले सम्यक ने पीएम केयर्स फंड में अपना गुल्लक दान किया था. इस पर पीएम मोदी ने सम्यक को चिट्ठी लिख कर धन्यवाद दिया है. साथ ही इस दान को देश की संकल्प शक्ति को और मजबूती देने वाला कहा है.

pm cares fund
पीएम ने सम्यक को लिखी चिट्ठी.

By

Published : May 27, 2020, 4:27 PM IST

Updated : May 27, 2020, 5:46 PM IST

वाराणसीः पीएम के आह्वान पर कोरोना से लड़ने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार पीएम केयर्स फंड में हर किसी ने अपना योगदान दिया. वहीं वाराणसी जिले में कक्षा पांच में पढ़ने वाले सम्यक ने अपना गुल्लक तोड़कर पीएम केयर्स फंड में दान किया था. इस पर पीएम ने खुशी जताते हुए सम्यक को एक पत्र लिख कर इस योगदान के लिए धन्यवाद दिया है. पीएम ने पत्र में लिखा कि 'मैं अभिभूत हूं, इस छोटी सी आयु में आपका अमूल्य योगदान देश सेवा की अनुपम मिसाल है'.

पीएम ने सम्यक को लिखी चिट्ठी.

जिले के खोजवा में रहने वाले सम्यक केंद्रीय विद्यालय बीएचयू में कक्षा पांच के छात्र हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम ने देश की जनता से आह्वान किया था वह पीएम केयर्स फंड में अपनी क्षमता के अनुसार दान करें. इसी के तहत सम्यक पीएम केयर्स फंड में अपना गुल्लक दान दिया था. इस छोटे से बच्चे के योगदान को देखते हुए पीएम मोदी ने पत्र लिखकर आभार जताया है. पीएम का पत्र पाकर सम्यक ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार बहुत ही खुश है. वहीं रिश्तेदार नातेदार भी फोन करके उनको बधाई दे रहे हैं और सम्यक के कार्य की सराहना कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने क्या लिखा पत्र में

श्री सम्यक ओझा जी,

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आपने पीएम केयर्स फंड में जो योगदान दिया है, उससे मै अभिभूत हूं. इस छोटी सी आयु में आपका अमूल्य योगदान देश सेवा की अनुपम मिसाल है, जो कोरोना के खिलाफ लड़ने की देश की संकल्प शक्ति को और मजबूती देने वाला है. इस सहयोग के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

आपका,
नरेंद्र मोदी
9 वर्षीय सम्यक ओझा ने 11 अप्रैल 2020 को एक पत्र के साथ अपने गुल्लक को प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट किया था. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सम्यक ने बताया कि उसने गियर वाली साइकिल खरीदने के लिए रुपये जुटाए थे, लेकिन इस वैश्विक महामारी के दौर में उसने पीएम केयर फंड में ये रुपये दे दिया. पीएम के पत्र के बारे में सम्यक ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि पीएम ने मुझे पत्र भेजा. इसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहूंगा.

सम्यक के पिता उत्तम ओझा ने बताया वैश्विक महामारी के दौर में प्रधानमंत्री ने टीवी पर आकर लोगों से मदद करने की अपील की. उन्होने कहा कि सम्यक ने कहा मेरे गुल्लक में जितना भी पैसा है, वह प्रधानमंत्री को भेज दीजिए. आज जब प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर इस सहयोग की सराहना की है तो लगता है कि वो पूरे देश के साथ ही इस 9 वर्ष के छोटे से बच्चे के प्रयास पर भी नजर रखते हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details