उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का काफिला काल भैरव के दर्शन के निकला - काल भैरव

प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ काल भैरव के दर्शन के लिए निकले. इससे पहले पीएम मोदी ने यहां बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी के साथ उनके समर्थक भारी मात्रा में काल भैरव मंदिर के लिए आए. प्रधानमंत्री यहां से नामांकन के लिए जाएंगे.

पीएम मोदी का काफिला काल भैरव के दर्शन के निकला

By

Published : Apr 26, 2019, 11:03 AM IST

वाराणसी: पीएम मोदी अपने दो दिवसीय काशी प्रवास पर है. अपने दौरे के आखिरी दिन वाराणसी संसदीय सीट से अपना अपना नामांकन करेंगे. इससे पूर्व पीएम मोदी काशी कोतवाल बाबा कालभैरव के दर्शन पूजन करेंगे और और वहां से रोड शो शुरुआत होगी.

पाीएम मोदी का रोड शो विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए मलदहिया पहुंचेगा. जहां पीएम मोदी सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. तश्वीरों में साफ तौर पर देख सकते है की पीएम मोदी का काफिला यहां से गुजर रहा है, जिसमें पीएम मोदी खुद सवार है. जहां से वे सीधे काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन करेंगे और रोड शो करते हुए मैदागिन चौराहे, लहुराबीर चौराहा के बाद मलदहिया चौराहा पहुचेंगे.

पीएम मोदी का काफिला काल भैरव के दर्शन के निकला

इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत किया जाएगा. मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2014 के रोड शो की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की थी, जिसके बाद काशी की जनता ने अपना भरपूर आशीर्वाद देकर उन्हें अपना सांसद चुना और नरेंद्र मोदी देश के प्रधामंत्री बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details