उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने वाराणसी में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी शालिनी यादव को चार लाख 75 हजार 199 वोटों से शिकस्त दी. पीएम मोदी को छह लाख 68 हजार 567 मत मिले.

पीएम मोदी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल.

By

Published : May 23, 2019, 8:06 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. एक तरफ जहां उन्होंने 2014 में अरविंद केजरीवाल को 3 लाख 71 हजार 784 वोटों से हराने में कामयाब हो पाए थे. वहींं, इस बार उन्होंने महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4 लाख 75 हजार 169 वोटों से हराया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी को अकेले 6 लाख 68 हजार 567 वोट मिले हैं जबकि महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 1 लाख 93 हजार 598 और कांग्रेस के अजय राय, जो तीसरे नंबर पर हैं, उनको 1 लाख 51 हजार 722 वोट मिले हैं.

पीएम मोदी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल.

पीएम मोदी की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस ऐतिहासिक और बड़ी जीत के बाद पूरे शहर में जश्न का माहौल है.
  • जिले में ईवीएम के जरिए 10 लाख 51 हजार 779 मत पड़े थे, जिनमें से सभी की गिनती पूरी हो चुकी है.
  • मतदाताओं ने 3983 वोट नोटा को दिए हैं.
  • बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की जमानत जब्त हो गई है और 848 वोट उनके खाते में आए हैं.

फिलहाल, प्रधानमंत्री की इस जीत के बाद अब 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की जनता का धन्यवाद देने के लिए यहां आने की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और एक अघोषित रोड शो करके जनता से सीधे मुलाकात कर धन्यवाद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details