वाराणसी:लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आते ही बनारस एक बार फिर मोदी मय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 6 लाख 74 हजार 664 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4 लाख 79 हजार 505 मतों से हराया है.
पीएम मोदी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
- पीएम मोदी की यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि साल 2014 में हुए लोकसभा में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अरविंद केजरीवाल से मिली जीत के अंतर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
- पीएम मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 3 लाख 71 हजार 484 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी, जो अब बढ़कर 6 लाख से अधिक का हो गया.
- जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव अभिकर्ता विद्यासागर राय को निर्वाचन आयोग ने जीत का सर्टिफिकेट देते हुए बधाई दी.
वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सीट नंबर 77 के परिणाम की घोषणा कर दी गई है और जो अंतिम परिणाम है, उसमें ईवीएम और बैलट पेपर के सभी आंकड़ों को जोड़कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 4 लाख 79 हजार 505 वोट से विजयी घोषित कर दिए गए हैं.