उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में पीएम मोदी ने शालिनी यादव को 4 लाख से अधिक वोटों से हराया - pm modi wins by record vote in varanasi lok sabha seat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने गठबंधन की सपा प्रत्याशी शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से हराया.

पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो).

By

Published : May 23, 2019, 10:47 PM IST

वाराणसी:लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आते ही बनारस एक बार फिर मोदी मय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 6 लाख 74 हजार 664 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को 4 लाख 79 हजार 505 मतों से हराया है.

वाराणसी से पीएम मोदी ने रिकॉर्ड मतों से हासिल की जीत.

पीएम मोदी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा

  • पीएम मोदी की यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि साल 2014 में हुए लोकसभा में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अरविंद केजरीवाल से मिली जीत के अंतर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
  • पीएम मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 3 लाख 71 हजार 484 वोट के अंतर से जीत हासिल की थी, जो अब बढ़कर 6 लाख से अधिक का हो गया.
  • जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव अभिकर्ता विद्यासागर राय को निर्वाचन आयोग ने जीत का सर्टिफिकेट देते हुए बधाई दी.

वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सीट नंबर 77 के परिणाम की घोषणा कर दी गई है और जो अंतिम परिणाम है, उसमें ईवीएम और बैलट पेपर के सभी आंकड़ों को जोड़कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 4 लाख 79 हजार 505 वोट से विजयी घोषित कर दिए गए हैं.

-सुरेंद्र सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, वाराणसी

हमारे लिए तो चुनाव तभी खत्म हो गया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में रोड शो किया था और कार्यकर्ताओं और काशी वासियों को यह कहकर संबोधित किया था कि प्रत्येक व्यक्ति खुद को नरेंद्र मोदी समझे. रोड शो के दौरान आई भीड़ ने हमें पहले ही बहुमत दिला दिया था और हमें किसी भी तरीके से प्रमाण की सिर्फ औपचारिक जरूरत थी. सुनील ओझा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम नरेंद्र मोदी जी के जीत का प्रमाण पत्र ले रहे हैं और काशी वासियों ने यह बात सच कर दी कि हर एक व्यक्ति में नरेंद्र मोदी है, जो इस देश का भला सोचता है.
-सुनील ओझा, प्रदेश सहप्रभारी, भाजपा

महागठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ही उनको कड़ी टक्कर देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को भी पीछे छोड़ दिया. शालिनी यादव को कुल 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details