उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल और कुकर खरीदने के लिए देना होगा पहचान पत्र

वाराणसी जिले में 30 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी जिले का दौरा करेंगे. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हो गई है. सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कुकर और साइकिल खरीदने वालों को पहचान पत्र दिखाने के निर्देश दिए गए हैं.

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा.
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा.

By

Published : Nov 28, 2020, 4:41 PM IST

वाराणसीः30 नवंबर पीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है. सुरक्षा की दृष्टि से अब कुकर और साइकिल खरीदने वालों को पहचान पत्र देना होगा. ग्रामीण अंचल के दुकानदारों को कुकर और साइकिल खरीदने वाले से पहचान पत्र लेने के निर्देश दिए गए है. पीएम की जनसभा को लेकर राजातालाब, खजुरी, बेनीपुर, मिर्जामुराद, रूपापुर और कछवां रोड के दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

शरारती तत्व होंगे नजरबंद
थानाप्रभारी सुनीलदत्त दुबे ने बताया कि जनसभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस संदिग्ध लोगों की निगरानी कर रही है. इसके अलावा संदिग्धों को नजरबंद करने और हिरासत में रखने पर रणनीति बनाई जा रही है. जनसभा के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं.

दो घंटे के लिए होगा रूट डायवर्जन
पीएम की जनसभा के दौरान दो घंटे के लिए वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर दो घंटे के लिए रूट डायवर्जन रहेगा. वाहनों के आवागमन के लिए अन्य मार्गों का चयन किया गया है. पीएम के आगमन को लेकर शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन परिसर, बस अड्डों के अलावा होटलों और सार्वजनिक स्थानों की सघनता से जांच की जा रही है.

सुरक्षा एजेंसियां तैयार
पीएम के आगमन को लेकर संभावित स्थानों पर बीडीएस, एलआईयू और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी के अलावा पर्याप्त पुलिस की मौजूदगी रहेगी. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया और प्लेटफार्मों पर खड़ी ट्रेनों को चेक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details