उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

19 फरवरी को वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात - लोकसभा चुनाव 2019

संत रविदास जयंती के मौके पर 19 फरवरी को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. पीएम दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर काशी को भेंट देंगे. वहीं पीएम के आगमन से पहले शुक्रवार को सीएम ने तैयारियों का जायजा लिया.

सीएम योगी

By

Published : Feb 9, 2019, 10:28 AM IST

वाराणसी : पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपने कार्यकाल खत्म होने से पहले करोड़ों रुपये की सौगात देने की तैयारी में हैं. पीएम मोदी 19 फरवरी को संत रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी आएंगे और जनसभा को संबोधित करते हुए वाराणसी को दो हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. वहीं सीएम योगी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे और प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लिया.


इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी का 19 फरवरी को काशी आगमन होगा और वह माघी पूर्णिमा के अवसर पर दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर काशी को भेंट देंगे.

19 फरवरी को वाराणसी आएंगे पीएम मोदी


सीएम ने कहा कि देश ही नहीं दुनिया के मेडिकल हब के रूप में काशी अपनी एक और पहचान को लेकर आगे बढ़ेगा. आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवा को लेकर काशी सबसे बेहतर सेंटर के रूप में स्थापित होगा. कैंसर संस्थान का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करेंगे, जिससे यूपी, बिहार, झारखंड और नेपाल की लगभग 20 करोड़ आबादी इन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले पाएगी.


बता दें कि पीएम 19 फरवरी को जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उन परियोजनाओं में 45000 दुग्ध उत्पादकों को लाभान्वित करने वाली डेयरी, 150 सैया युक्त सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पांडेपुर, साउथ सैया मेटरनिटी विंग कबीर चौरा, पंडित दीनदयाल अस्पताल पांडेपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर जो मात्र 4 माह में पूर्ण हुआ, बीएचयू में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, आराजीलाइन का पशु चिकित्सालय का पाली क्लीनिक, गोइठहा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, काशी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल, केंद्रीय अन्वेषण केंद्र बीएचयू, मान महल संग्रहालय, सारनाथ लाइट एंड साउंड, आश्रम पद्धति विद्यालय, आसरा आवास योजना, शेल्टर होम सिकरौल, लोक निर्माण विभाग के कुछ कार्य, 450 ग्रामीण मजदूरों का ऊर्जीकरण और कुछ घाटों का सुंदरीकरण आदि कार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details