उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में पीएम मोदी का ताबड़तोड़ तीसरा दौरा 23 दिसंबर को, 2095 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात - यूपी विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी 23 दिसंबर को दौरे पर हैं. यहां वह 2095 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे. दिसंबर महीने में काशी में पीएम का यह तीसरा दौरा है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बीते सोमवार को तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं.

पीएम मोदी वाराणसी को देंगे करोड़ों की सौगात
पीएम मोदी वाराणसी को देंगे करोड़ों की सौगात

By

Published : Dec 21, 2021, 5:22 PM IST

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष हैं. बीजेपी पूर्वांचल को पूरी तरह से साधने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी की कमान अपने हाथों में ले ली है और ताबड़तोड़ दौरै, परियोजनाओं का लोकार्पंण व शिलान्यास करने पहुंच रहे हैं. 23 दिसंबर को वाराणसी में पीएम का एक महीने में तीसरा दौरा है. वह यहां 2095 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे. इससे पहले वह 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पंण करने पहुंचे थे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बीते सोमवार को तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं. पीएमओ की तरफ से जिन प्रोजेक्ट के लोकार्पण और शिलान्यास को मंजूरी दी गई है, उसकी लिस्ट प्रशासन की तरफ से जारी कर दी गई है.

लिस्ट के मुताबिक पीएम मोदी 475 करोड़ की यूपी की सबसे बड़ी दूध इकाई का शिलान्यास करने वाले हैं. 475 करोड रुपए की बनारस काशी संकुल परियोजना इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 870 करोड रुपए की 22 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. 1225 करोड़ों रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास होना है.

काशी विश्वनाथ का दर्शन करते पीएम मोदी.

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री 23 दिसंबर को करेंगे वाराणसी में अमूल मिल्क प्लांट का शिलान्यास, जानें क्या है कार्यक्रम

शिलान्यास की लिस्ट में हैं ये परियोजनाएं

  1. 475 करोड़ की लागत से बनारस काशी संकुल परियोजना करखियांव.
  2. 412.53 करोड़ की लागत से मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग लगभग 11 किलोमीटर मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन के कार्य.
  3. 19 करोड़ की लागत से दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड नियर रामनगर बायोगैस पावर उत्पादन केंद्र.
  4. 269.10 करोड़ की लागत से वाराणसी-भदोही गोपीगंज मार्ग फोरलेन लगभग 8:6 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण.
  5. आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज को लगभग 50 करोड़ की परियोजना.

इसे भी पढ़ें-पीएम के दौरे से पहले काशी पहुंचे योगी, कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

इन योजनाओं का होना है लोकार्पण

  1. 6.41 करोड़ की लागत से बने 50 बेड युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय विकासखंड आराजी लाइन का लोकार्पण.
  2. काल भैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य 16.24 करोड़ की लागत से.
  3. राजमन्दिर वार्ड का पुनर्विकास 13.35 करोड़.
  4. दशाश्वमेध वार्ड पुनर्विकास 16.22 करोड़.
  5. जंगमबाड़ी वार्ड पुनर्विकास 12.65 करोड़.
  6. गढ़वासी टोला वार्ड पुनर्विकास 7.90 करोड़.
  7. नदेसर तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण लगभग 3 करोड़ की लागत से.
  8. सोनभद्र तालाब का विकास और सुंदरीकरण 1.38 करोड़.
  9. शहर में 720 स्थानों पर सर्विलांस कैमरा 128 करोड़.
  10. बेनियाबाग भूमिगत पार्किंग एवं पार्क का विकास लगभग 91 करोड़.
  11. सड़क, चौराहों का सुंदरीकरण और सुधार, गोदौलिया, गोदौलिया से सोनारपुरा, सोनारपुरा से अस्सी, सोनारपुरा से भेलूपुर और गोदौलिया से गिरजाघर 25 करोड़.
  12. एसडीपी रमना 50 एमएलडी क्षमता 168.130 करोड़ की लागत से.
  13. बीएचयू में डॉक्टर, हॉस्पिटल नर्स, हॉस्पिटल एवं धर्मशाला का निर्माण 130 करोड़.
  14. बीएचयू में अंतर विद्यालय शिक्षक शिक्षा केंद्र का निर्माण 107 करोड़.
  15. बीएचयू में 80 आवासीय फ्लैट 60.63 करोड़.
  16. राजकीय आईटीआई करौंदी आवासों का निर्माण 2.75 करोड़.
  17. गुरु रविदास की जन्मस्थली पर्यटन विकास की दृष्टि से हॉल एवं शौचालय का निर्माण 5.35 करोड़.
  18. अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में स्पीड ब्रीडिंग फैसिलिटी का निर्माण 3.55 करोड़.
  19. केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान में शिक्षक प्रशिक्षण भवन 7.10 करोड़.
  20. तहसील पिंडरा में दो मंजिला अधिवक्ता भवन 1.64 करोड़.
  21. क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशाला पिंडरा 9 करोड़.

ABOUT THE AUTHOR

...view details