वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहला दौरा है. प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में 18 सौ करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें कई योजनाएं काफी महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी पहली बार बनारस में किसी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा कोई आम नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वाराणसी में 87 करोड़ की लागत से डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प प्रधानमंत्री अपने हाथों से शुरू करेंगे.
इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम के बारे में जानकारी देते हुए संवाददाता गोपाल मिश्र पीएम खिलाड़ियों से करेंगे सीधा संवाद
शिलान्यास के बाद इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को ध्यान में रखकर इस स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री 2 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे. फिलहाल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग स्पोर्ट्स से जुड़े खिलाड़ियों को निमंत्रण भेजा गया है और उनके साथ उनके कुछ खास भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
स्टेडियम में अतंरराष्ट्रीय सुविधाएं होंगी
पूर्वांचल में खिलाड़ियों के लिए कोई ऐसा स्टेडियम नहीं है, जहां वह खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को मेडल दिला सकें. राष्ट्रीय स्तर पर जाने में भी इन स्टेडियम की भूमिका बहुत अच्छी नहीं मानी जाती है, लेकिन अब पूर्वांचल के खिलाड़ियों को बनारस में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलने जा रही हैं. पूर्वांचल के खिलाड़ियों को अब इसके लिए किसी दूसरे प्रदेश में जाकर प्रैक्टिस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के साथ बनारस में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है. यहां पर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि मैच देखने के लिए भी आने वाले दर्शकों को ऐसी सुविधाएं मिलेंगी. जिसके लिए उन्हें बड़े शहरों में जाना पड़ता था.
पढ़ेंः 7 जुलाई को पीएम मोदी आएंगे वाराणसी, 2024 के चुनाव का करेंगे शंखनाद
एक साथ 20 खेल खेले जा सकेंगे
इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के स्पोर्ट्स स्टेडियम से ही करेंगे. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को 87 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल मल्टीस्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम तैयार करने का काम कल शुरू हो जाएगा. 20 से ज्यादा इंडोर गेम यहां पर खेले जा सकेंगे और प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के बाद यहां मौजूद खिलाड़ियों के साथ संवाद भी करेंगे. अपने आप में उत्तर प्रदेश में यह पहला ऐसा स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम होगा. जहां एक साथ 20 खेल खेले जा सकेंगे.
इन खेलों के लिए सुविधाएं होंगी उपलब्ध
वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन का कहना है कि सिगरा स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत पुनर्विकास योजना तैयार की गई है. इसमें ग्राउंड प्लस 2 मंजिल का भवन तैयार किया जाएगा. इसमें बैडमिंटन, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, स्क्वैश कॉम्बेड, स्पोर्ट्स के अलावा 20 से अधिक इंडोर खेल खेलने की सुविधा होगी. ओलंपिक स्तर के स्विमिंग पूल, वार्मअप पुल के साथ जिम, स्पा, योगा सेंटर और पूल बिलियर्ड्स और कैफिटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल की सुविधा भी यहां उपलब्ध रहेगी. उनका कहना है कि मल्टी लेवल मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को ध्यान में रखकर तैयार कराया जा रहा है और यहां पर पैरा स्पोर्ट्स और प्रतियोगिताओं को भी करवाया जाएगा.
पढ़ेंः पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल, 1800 करोड़ की योजानाओं की देंगे सौगात
वहीं, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री यहां पर योजनाओं की सौगात देने के बाद आगे की दीर्घा में मौजूद हजारों की संख्या में पूर्वांचल समेत प्रदेश के अलग-अलग खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे. खेलो इंडिया के तहत खेलों को तवज्जो देने के लिए इस स्टेडियम को तैयार किया गया है और इसके साथ मिनी स्टेडियम के तौर पर लालपुर में भी एक स्टेडियम बना है. बनारस में एक साथ दो स्टेडियम का बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. जो पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश के खिलाड़ियों को एक संजीवनी देने का काम करेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप