उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी काशी के स्वास्थ्यकर्मियों से करेंगे संवाद, ट्वीट कर दी जानकारी - कोविड टीकाकरण का हिस्सा रहे लाभार्थियों से संवाद

यूपी के वाराणसी में कोविड टीकाकरण का हिस्सा रहे लाभार्थियों से पीएम मोदी बात करेंगे. इसके लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से एक बयान जारी कर दी गई है.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Jan 22, 2021, 1:28 AM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड टीकाकरण का हिस्सा रहे लाभार्थियों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम संवाद करेंगे, जहां लोग टीकाकरण को लेकर अपने अनुभवों को साझा करेंगे.

पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय से गुरुवार को एक बयान जारी हुआ है जिसमें कहा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से उनके अनुभवों को जानेंगे. इसके साथ ही स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है. देशभर में हमारे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा रहे हैं. 22 जनवरी को दोपहर 1:15 मिनट पर मैं वाराणसी में कोविड टीकाकरण के लाभार्थी और टीका लगाने वालों से संवाद करूंगा.
छह स्वास्थ्यकर्मियों से करेंगे संवाद
इस बारे में सीएमओ डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि वाराणसी जिले में प्रधानमंत्री लाभार्थियों से संवाद करेंगे. यह संवाद महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, सीएचसी हाथी बाजार में उपस्थित कर्मचारियों से होगा. इन लोगों में एक नर्स, एक डॉक्टर, दो एएनएम, एक सफाईकर्मी, एक एलटी संवाद में शामिल होंगे. गुरुवार शाम में तीनों केंद्रों के लिंक को पीएममो से जोड़कर रिहर्सल भी करा लिया गया है.
जिले के 15 केंद्रों पर होगा टीकाकरण
बता दें कि शुक्रवार को जिले के 15 केंद्रों पर दो सत्रों में कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. जहां लगभग 3,000 लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा. इसी क्रम में गुरुवार को सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन के बॉक्स को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में पहुंचा दिया गया है. विदित हो कि इस बार के टीकाकरण में 16 जनवरी को अनुपस्थित और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है.

16 जनवरी को शुरू हुआ था महाभियान
16 जनवरी को पीएम ने सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी. टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है. जिसकी कवायद चल रही है और दूसरे चरण में खुद प्रधानमंत्री मोदी और कई मुख्यमंत्री भी टीका लगवाएंगे. जिसकी घोषणा की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details