वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर माह में तीन बार जनपद में मौजूद रहेंगे. 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. वह 13 व 14 दिसंबर को लगातार कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
वहीं, 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री एक बार फिर बनारस में 1500 करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने और किसानों को संबोधित करने आएंगे.
17 दिसंबर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी में मौजूद रहेंगे. हालांकि यह मौजूदगी वर्चुअल होगी. देशभर के 200 से ज्यादा महापौरों के महापौर सम्मेलन की शुरुआत पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे.
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के क्रम में आयोजित हो रहे 'भव्य काशी-दिव्य काशी' कार्यक्रम के अंतर्गत 17 दिसंबर को बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में प्रदेश के महापौरों के सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं.
यह भी पढ़ें :विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन के पहले धरने पर बैठे रैदाशी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
इसका स्थलीय निरीक्षण गुरुवार को उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन से आए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया.
आयोजन स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी 17 दिसंबर को महापौर सम्मेलन की शुरुआत सुबह 9:30 बजे टीएफसी परिसर में ही "बदलता नगरीय परिवेश" विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन के साथ होगी. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय नगर विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहेंगे.
इस प्रदर्शनी में देश व प्रदेश के अन्य जनपदों में नगरीय क्षेत्रों में किए गए विशेष एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों से संबंधित कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद टीएफसी में महापौर सम्मेलन शुरू होगा. इसे दोपहर लगभग एक बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधन करेंगे.
वाराणसी आने वाले देशभर के महापौर बनारस भ्रमण के लिए भी निकलेंगे. रोड शो के जरिए बनारस में हो रहे विकास और बदलते बनारस की तस्वीर इन सभी को दिखाई जाएगी. गंगाघाट पर आरती से लेकर अन्य कार्यक्रमों में भी यह सभी शिरकत करेंगे.