उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी के तालाबों की बदली सूरत, प्रधानमंत्री आज करेंगे लोकार्पण

यूपी के वाराणसी में करोड़ों की लागत से काशी के कुछ तालाबों को जीवंत कर दिया गया है, जहां लोग सुबह-शाम अपने बच्चों के साथ आनंद प्राप्त करते हैं. प्रधानमंत्री (Narendra Modi) सोमवार को वाराणसी पहुंचने के बाद इसका भी लोकार्पण करेंगे.

काशी के तालाबों की बदली सूरत
काशी के तालाबों की बदली सूरत

By

Published : Oct 25, 2021, 9:49 AM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम बनारस के लोगों को लगभग 5189 करोड़ का दीपावली का तोहफा देंगे. इसी क्रम में विभिन्न प्रकार के सुंदरीकरण के कार्य भी किए गए हैं. इसमें शहर के सबसे पॉश इलाके का चकरा तालाब भी है, जो अपने अस्तित्व को तलाश रहा था, लेकिन आज यह जगह आकर्षण का केंद्र बन गई है. प्रधानमंत्री सोमवार को इसका भी लोकार्पण कर बनारस की जनता को समर्पित करेंगे.

काशी के तालाबों की बदली सूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
आपको बता दें कि वाराणसी को काशी कुंड और तालाब का शहर भी कहा जाता है. शायद यही वजह है कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चकरा तालाब के सुंदरीकरण और संरक्षण के कार्य में 2.59 करोड़ लगाए गए. साथ ही 18.96 करोड़ की लागत से शहर के 8 कुंडों को सुंदरीकरण और संरक्षण का कार्य किया जाएगा.

चकरा तालाब में सुंदरीकरण के बाद अगर सुविधा की बात करें, तो बच्चों के खेलने के लिए स्थान, योग एवं मेडिटेशन एरिया, ओपेन जिम, वेडिंग जोन, पेयजल और प्रशासन की सुविधा है. जिले के पॉश इलाके सिगरा क्षेत्र में चकरा तालाब में रात होते ही विशेष प्रकार की लाइटिंग की गई है. वॉटर शावर लगाए गए हैं.

स्मार्ट सिटी के जीएम डी. वासुदेव ने बताया वाराणसी में प्राचीन कुंड और तालाब का नाम है. इसमें से चकरा तालाब का सुंदरीकरण किया गया. सिगरा क्षेत्र में यह तालाब स्थित है. 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा इसका भी इनोग्रेशन होगा. तालाब के पानी के क्वॉलिटी को बढ़ाया गया है. उसके साथ ही पूरे तरफ पेड़ पौधे लगाए गए हैं और विशेष प्रकार की लाइटिंग की गई है. इसमें बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है. देखरेख न होने की वजह से पहले पब्लिक यहां आती नहीं थी, लेकिन अब यह बहुत ही अच्छा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details