वाराणसी :पीएम मोदी 7 जुलाई को वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी दौरे के समय इस बार पीए मोदी वाराणसी को 1800 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी द्वारा काशी वासियों को सौंपी जाने वाली इन योजनाओं की हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन इन योजनाओं में एक ऐसी भी योजना है, जो अपनी अलग खासियत के लिए चर्चा में है.
दरअसल, पीएम मोदी वाराणसी को दादी पोता 'थीम पार्क' की सौगात देंगे. इस योजना का कुल बजट मात्र 5 करोड़ रुपये हैं. पांच करोड़ की लागत से बनाए गए इस थीम पार्क में अनाथ बच्चों, वृद्ध, विधवा, बेसहारा महिलाओं को रहने का स्थान मिलेगा. दो मंजिला बिल्डिंग में खोले गए दुर्गाकुंड वृद्धा आश्रम का नाम दादी पोता 'थीम पार्क' रखा गया है. पांच करोड़ की लागत से बनी इस बिल्डिंग में अनाथ बच्चों को दादी का प्यार और बेसहारा वृद्ध महिलाओं या विधवा बुजुर्ग महिलाओं को पोते का प्यार मिलेगा. यह बिल्डिंग 5 साल तक के अनाथ बच्चों और वृद्ध महिलाओं के लिए आश्रय गृह के रूप में संचालित होगी.
दुर्गाकुंड वृद्धा आश्रम अधीक्षक देव शरण ने बताया कि इस बिल्डिंग में 50 बच्चे और 50 वृद्ध महिलाओं के रहने का इंतजाम किया गया है. बिल्डिंग में खाने-पीने के इंतजाम के साथ ही लिफ्ट और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें शिक्षा और ज्ञान के लिए लाइब्रेरी भी बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में 2 बड़े-बड़े हॉल हैं, जो वृद्ध महिलाओं के पूजा-पाठ और बच्चों के खेलने कूदने के लिए बनाए गए हैं.