वाराणसी: बुधवार को पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से पीएम संवाद करेंगे. ऐसे में प्रधानमंत्री लाभार्थियों को आवास योजना की पहली किश्त का तोहफा भी देंगे. इस संवाद में जिलें के रामनगर क्षेत्र के लाभार्थी शामिल होंगे. रामनगर क्षेत्र के 5 लाभार्थियों की सूची शासन को भेजी गई है. इनमें एक महिला लाभार्थी कमला देवी का नाम भी शामिल है, जिनको मंगलवार को चयनित किया जाएगा.
योजना की मिलेगी पहली किश्त
पीएम संवाद के साथ ही यूपी के 6 लाख लाभर्थियों को योजना की पहली किश्त का तोहफा देंगे. इस योजना के लाभ की धनराशि 4 किश्तों में लाभार्थियों तक पहुंचेगी. योजना के तहत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि लाभार्थी को दिए जाएंगे, जिसकी 40 हजार रुपयों की पहली किश्त पीएम बुधवार को जारी करेंगे. इसके अलावा लगभग 80 हाजर लाभार्थियों को योजना की दूसरी भी जारी की जाएगी. पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को न सिर्फ आवास के लिए धनराशि मुहैया कराई जाएगी, बल्कि शौचालय के लिए अलग से भुगतान किया जाएगा. सभी लाभार्थी को 12 हजार रुपये अलग से दिए जाएंगे.