उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'पीएम स्वनिधि योजना' में चयनित वेंडरों से पीएम मोदी 27 अक्टूबर को करेंगे संवाद - वाराणसी ताजा खबर

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत देश भर में चयनित वेंडरों से पीएम नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को ऑनलाइन बात करेंगे. इसमें पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से तीन वेंडर भी शामिल होंगे.

'पीएम स्वनिधि योजना' में चयनित वेंडरों से पीएम मोदी करेंगे संवाद
'पीएम स्वनिधि योजना' में चयनित वेंडरों से पीएम मोदी करेंगे संवाद

By

Published : Oct 22, 2020, 9:10 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' में चयनित वेंडरों से 27 अक्टूबर को सीधा ऑनलाइन संवाद करेंगे. वहीं देश भर से चयनित वेंडर्स में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के भी तीन वेंडर शामिल होंगे. इस ऑनलाइन संवाद में हाल ही में ऑनलाइन खाद्य सामग्री डिलीवरी की शीर्ष कंपनियों में शामिल स्विगी से जुड़ा एक वेंडर भी शामिल होगा. बता दें कि स्विगी कंपनी के साथ भारत सरकार का पहले ही एमओयू साइन हो चुका है. साथ ही साथ वाराणसी के लगभग 50 वेंडर भी स्विगी कंपनी के साथ जुड़ चुके हैं.

डीएम ने कहा- जारी होगा बैंक ऋण
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत 27 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन बैंक ऋण जारी करने के साथ ही सीधे वेंडर्स से बात करेंगे. डीएम ने कहा कि इसमें वाराणसी से तीन वेंडर्स का चयन होगा, जिनका नाम गुरुवार को फाइनल कर दिया जाएगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक ये वेंडर्स पीएम मोदी से सीधे अपनी दुकान से जुड़ेंगे और पूरा देश लाइव पीएम से बात करते हुए इन्हें देखेगा. जहां एक ओर इस कार्यक्रम को अधिकारी एनआईसी में होता देखेंगे तो वहीं शेष अन्य वेंडर्स को भी इस कार्यक्रम को लाइव दिखाने की तैयारी की गई है. डीएम ने कहा कि जिले में अब तक इस योजना से 25 हजार वेंडर्स लाभान्वित हो चुके हैं, जबकि बाकी 10 हजार वेंडर्स को तीन दिन में लाभान्वित करा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह काशी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

35 हजार वेंडर्स ने भरा फॉर्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना के लाभ के लिए संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कुल 35 हजार वेंडर्स ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है. वहीं वाराणसी जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक 25 हजार वेंडर्स को इस योजना से लाभान्वित किया जा चुका है.

क्या है पीएम स्वनिधि योजना ?
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान तबाह हुए शहरी पटरी व्यवसायियों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई. इस योजना में वेंडर्स को 10 हजार बैंक ऋण के रूप में दिया जाना है. इसके तहत वेंडर्स को समय पर 12 किस्तों में कर्ज लौटाने की शर्तें हैं. वहीं समय पर बैंक ऋण चुकाने वाले वेंडर्स को सरकार की तरफ से सात फीसदी की सब्सिडी भी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details