उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला आरक्षण बिल पेश होने के बाद PM Modi के कार्यक्रम में बदलाव, बनारस में महिलाओं से होगा सीधा संवाद - सुनील गावस्कर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 23 सितंबर को वाराणसी आएंगे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium ) का शिलान्यास करेंगे. इसमें क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) समेत कई मौजूद रहेंगे. आईए जानते हैं पीएम मोदी का पूरे दिन का क्या शेड्यूल रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 12:47 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने वाले हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा खास होने जा रहा है, क्योंकि एक तरफ जहां पीएम मोदी 450 करोड़ रुपए के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर समेत कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए पूरी तरह से डेडीकेटेड अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे.

बनारस में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदीःइसके साथ ही 14 अन्य अटल आवासीय विद्यालयों का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे, जो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में खोले जाएंगे. इसके अलावा प्रारंभिक प्रोटोकॉल के तहत पीएम मोदी के कार्यक्रम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. पीएम मोदी अब महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने के बाद पहली बार वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 5000 महिलाओं से भी सीधे रूबरू होंगे और उनके साथ संवाद करेंगे.

PM Modi के जनसभा स्थल का निरीक्षण करते भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी

वाराणसी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदीःरोहनिया और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 25 से भी ज्यादा गांवों के प्रधानों को भी सम्मानित करते हुए सभी को ज्यादा से ज्यादा भीड़ जनसभा स्थल पर लेकर आने का न्योता दिया गया है. भाजापा नेताओं का कहना है कि एक लाख से ज्यादा की भीड़ सभा स्थल पर जुटेगी. 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन, सेवापुरी विधानसभा अन्तर्गत गंजारी में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास और विशाल जनसभा को देखते हुए भाजपा नेता भी तैयारियों में जुटे हैं.

पीएम मोदी के कार्यक्रम के क्या हुआ बदलावःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी में लगभग 6 घंटे रहेंगे. पहले यह 5 घंटे का कार्यक्रम था. इसमें क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, अटल आवासीय विद्यालय का तोहफा देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5000 महिलाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है.

PM Modi की वाराणसी में होने वाली जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बैठक करते भाजपा नेता

ये भी पढ़ेंः वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शिवमय थीम पर बनेगा, डमरू, त्रिशूल और बेलपत्र की आकृतियां होंगी आकर्षण का केंद्र

महिलाओं के कार्यक्रम में किसी पुरुष की एंट्री नहींःभारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में होगी. इस जनसभा में किसी भी पुरुष को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सिर्फ महिलाएं ही जनसभा में मौजूद रहेंगी. महिलाओं के आरक्षण के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के संसद में पारित होने के बाद यह पहला मौका होगा कि प्रधानमंत्री सीधे महिलाओं से रूबरू होंगे.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Visit: वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे तेंदुलकर और गावस्कर!

क्या है प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रमःप्रधानमंत्री दिन में लगभग 12:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वह गंजरी जाएंगे, जहां पर क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे. यहां महिलाओं से संवाद करने के बाद सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे. जहां पर अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करने के अलावा सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी का वितरण करेंगे. इसके बाद वहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे और फिर सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

ये भी पढ़ेंः काशी में गंगा पार टेंट सिटी के निर्माण पर NGT ने लगाई रोक, जजों ने नाराजगी जताते हुए उठाए सवाल और मांगा जवाब

ये भी पढ़ेंः अपने जन्मदिन पर 42वीं बार काशी में आएंगे पीएम मोदी!, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

Last Updated : Sep 25, 2023, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details