उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

PM Modi के स्वागत के लिए कारीगरों ने तैयार की ये खास भेंट, जानें उपहार की खासियत

By

Published : Mar 24, 2023, 9:32 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी की शिल्प कलाओं से खासा लगाव है. आज PM Modi काशी के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. यहां उनके स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी में काशी की शिल्पकला के जरिए उनका स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी को जहा जरदोजी से तैयार अंग वस्त्र भेंट किया जाएगा, तो वहीं पहली बार उन्हें काशी के मेटल कास्टिंग क्रॉफ्ट से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा भी उपहार स्वरूप भेंट में दी जाएगी.

पीएम मोदी को उपहार में देने के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा को फाइनल टच देता कारीगर

पीएम मोदी को काशी की शिल्प कलाओं से खासा लगाव है. यही वजह है कि वह कहीं भी जाते हैं तो काशी के शिल्प कलाओं को प्रमोट करते हैं और जब भी पीएम मोदी का काशी में आगमन होता है तो शिल्पियों के जरिए उनके लिए खास तोहफा तैयार किया जाता है, जो प्रधानमंत्री के आगमन पर उन्हें भेंट किया जाता है. इस बार भी उनके लिए खास जरदोजी अंगवस्त्र व मेटल की दुर्गा प्रतिमा तैयार की गई है.

पीएम मोदी को उपहार में देने के लिए अंगवस्त्र पर कारीगरी करती कलाकार

खास जरदोती अंगवस्त्रम से होगा पीएम मोदी का स्वागतः इस बारे में पद्मश्री जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनी कांत ने बताया कि, पीएम मोदी जब भी काशी आते हैं काशी के जीआई हस्तनिर्मित शिल्प जरिए उनका स्वागत किया जाता है और हर बार कुछ नया करने का प्रयास होता है. इस बार पीएम मोदी को जरदोजी तकनीक से तैयार किए गए अंग वस्त्र प्रदान किया जाएगा. इस अंगवस्त्रम को चांदपुर, लोहता की जरदोजी कारीगर तरन्नुम, शबाना और शादाब ने मिलकर तैयार किया है. इस अंगवस्त्रम की खासियत यह है कि, उसके एक तरफ देवी मुख के साथ त्रिशूल की आकृति बनाई गई है, तो वहीं दूसरी ओर काशी के घाटों के साथ शिव शक्ति की थीम को तैयार किया गया है.

मां दुर्गा की प्रतिमा की जाएगी भेंटः विशेषज्ञ डॉ. रजनी कांत ने बताया कि अंगवस्त्रम के साथ पहली बार काशी में पीएम मोदी को मां दुर्गा की प्रतिमा भी भेंट की जाएगी. इस प्रतिमा को बनारस के मेटल कास्टिंग क्राफ्ट के जरिए तैयार किया गया है, जिसकी साइज 14 इंच है और यह ढलुवा मां दुर्गा की चतुर्भुज प्रतिमा है. इसे काशी के मनोज और अनिल कसेरा ने तैयार कराया है. इस इस प्रतिमा में मां दुर्गा सिंह पर सवार होकर विशेष रूप से श्रृंगारिक हैं, जिसे देखकर कोई भी भाव विभोर हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आएंगे वाराणसी, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे 1780 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details