वाराणसी/गोरखपुर/कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 07 जुलाई को वाराणसी आ रहे हैं. कार्यक्रम को सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित तरिके से पूरा करने के लिए प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल व आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक किये गये तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने सभी तैयारी समय से गुणवत्ता के साथ पूरा कराये जाने निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी आगमन पर 3147 करोड़ रुपये की धनराशि से कराये गये एवं कराये जाने वाले कुल 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे. 1720 करोड़ की 19 विकास परियोजना का लोकार्पण व 1427 करोड़ की लागत से 13 परियोजनाओ का शिलान्यास होगा. जनसभा के मंच से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ग्रामीण आवास योजना तथा आयुष्मान कॉर्ड के 09 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चाबी सौंपेंग. इससे पूर्व जनसभा स्थल पर ही बनाए गए एक कमरे में प्रधानमंत्री इन तीनों योजनाओं के 10-10, कुल 30 लाभार्थियों से वार्ता भी करेंगे.
गोरखपुर में पुलिस अफसरों ने परखी सुरक्षा
गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को गोरखपुर प्रस्तावित दौरे को लेकर सोमवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार और सचिव गृह संजय प्रसाद पूरे दलबल के साथ सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. उनके साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौजूद थे.इन अधिकारियों के साथ तैयारियों को देखने के लिए एक टीम गीता प्रेस से लेकर रेलवे स्टेशन गई, जहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है. पीएम अपने इस दौरे में गीता प्रेस जाएंगे. वहां वह लीला चित्र मंदिर का दर्शन करने के साथ, विशेष रूप में छापी गई शिव महापुराण आध्यात्मिक पुस्तक का लोकार्पण करेंगे. वहीं वंदे भारत ट्रेन को भी मोदी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे.
इन अधिकारियों ने कमिश्नर सभागार में बैठक कर सुरक्षा मार्ग और की जा रही तैयारियों का ब्लूप्रिंट देखा और मौके पर जाकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए. गृह सचिव संजय प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा 7 जुलाई को गोरखपुर प्रस्तावित है लेकिन अभी उसका आधिकारिक प्रोटोकाल नहीं आया है इसलिए जो तैयारियां प्रशासन के स्तर से प्रधानमंत्री की सुरक्षा और रूट मार्ग को लेकर की जानी है, उसको करने में प्रशासन जुटा हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाली प्रशासनिक मशीनरी और पुलिस बल के आवागमन को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 7 जुलाई को दिन में करीब 1:15 बजे गोरखपुर पहुंच जाएंगे और 4:00 बजे तक रहेंगे, फिलहाल कोई आधिकारिक प्रोटोकॉल अभी जारी नहीं हुआ है.
ये अधिकारी तैयारियों में शामिल रहे
डीजीपी विजय कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार, मंडलायुक्त सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंद्र गौड, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई, जिलाधिकारी महराजगंज, जिला अधिकारी कुशीनगर, जिला अधिकारी देवरिया, एसपी महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ, अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी, जीडीए वीसी महेंद्र सिंह तंवर सहित मंडल आयुक्त सभागार में मौजूद रहकर अन्य अधिकारी गोरखपुर बस्ती मंडल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.
कुशीनगर में चार जुलाई को आ सकते सीएम योगी
बुद्ध नगरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. गुरुवार से ही अफसरों का कार्यक्रम स्थल पर दौरा कर जायजा लेने का सिलसिला शुरू हो गया. तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है. शनिवार को बारिश के बावजूद अफसर कार्यक्रम स्थल बरवा फार्म पर जमे रहे. रविवार को आईजी जोन गोरखपुर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली. तैयारियों के मद्देनजर आगामी चार जुलाई को सीएम योगी के आने की संभावना है. बता दें कि कुशीनगर के बरवा फार्म में कृषि विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. इसी के लिए प्रशासनिक अमला जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Politics पर मुख्तार अब्बास नकवी बोले, ये 40 का झोल 24 में 440 का झटका देगा