उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Varanasi Visit : काम अधूरा लेकिन पीएम के हाथों लोकार्पण की तैयारियां हो गईं पूरी, ये रही सच्चाई - पीएम मोदी 2100 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को आ रहे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी. इस दौरान 2100 करोड़ की 25 योजनाओं की देंगे सौगात. पीएम मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे, जिसके सौंदर्यीकरण की तैयारी जोरों पर चल रही है. लेकिन लोकार्पण से पहले क्या यह सभी वार्ड बनकर तैयार हैं. इसकी सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने कुछ वार्डों का जायजा लिया.

PM Modi Varanasi Visit
PM Modi Varanasi Visit

By

Published : Dec 21, 2021, 8:39 PM IST

वाराणसी : (Prime Minister Narendra Modi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी का 10 दिन के भीतर वाराणसी का यह दूसरा दौरा है. इस बार पीएम 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे. इसमें करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास और बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इन 25 परियोजनाओं में से 6 योजनाएं ऐसी हैं, जिनका स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने का दावा है. इनमें वाराणसी के 6 वार्डों के सौंदर्यीकरण के बाद इनको स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक नया रूप देने का दावा किया गया है और इनका लोकार्पण भी किया जाना है.

इन वार्डों में इतना हुआ काम

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को- काल भैरव वार्ड के पुनर्विकास कार्य लगभग 16 करोड़, राजमंदिर वार्ड के पुनर्विकास कार्य लगभग 14 करोड़, दशाश्वमेध वार्ड 16 करोड़ से ज्यादा, जगमबाड़ी वार्ड 12.75 करोड़ और गढ़वासी टोला वार्ड लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत, से इन 6 वार्डों के सुंदरीकरण के कार्य को पूर्ण करने के बाद इनके लोकार्पण करने हैं. बता दें, इन वार्डों के लिए निवेशन का काम 2018 में शुरू हुआ था, जिसको 2019 मार्च तक पूर्ण होना था. लेकिन कोविड-19 की वजह से काम आगे बढ़ता गया और 2020 नवंबर तक इस काम को पूरा हो जाना था, लेकिन काम अभी जारी है. और इस नवंबर तक इसे पूरा करने का टारगेट रखा गया था, लेकिन काम अब तक पूरा नहीं हो सका है.

PM Modi Varanasi Visit

ईटीवी भारत ने जानी वार्ड की हकीकत
ईटीवी भारत की टीम ने शहर के गढ़वा सी टोला काल भैरव और राज मंदिर वार्ड का जायजा लिया. इन वार्डों की हकीकत जानने के लिए जब हमने गलियों का रुख किया तो पता चला यहां पर तो काम अभी जारी है. गलियां खोदकर छोड़ी गई हैं. पत्थर इधर उधर पड़े हुए थे. यहां तक की कई गलियों में तो अभी तक खुदाई का काम जारी था. सीवर पाइप लाइन पड़ी नहीं है. पानी के कनेक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है. गलियों के सुंदरीकरण के लिए दीवारों को रंगने के साथ इस पर पेंटिंग बनाने का काम भी अभी बाकी है.

इसे भी पढ़ें-मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करा रही है सरकार: प्रियंका गांधी

लोगों ने बयां की सच्चाई

स्थानीय लोग खुद इस पूरे काम की लापरवाही बयां कर रहे हैं. लोगों का साफ तौर पर कहना था कि काम तो अभी बहुत बचा है. गलियों के काम को पूरा नहीं किया गया है. पानी निकासी के लिए नालियां भी बनाई जानी बाकी हैं. यानी कुल मिलाकर इन वार्डों में काम अभी बहुत सा बचा है, लेकिन लोकार्पण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details