वाराणसी :बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी 251 साल बाद एक बार फिर नया इतिहास रचने जा रही है. 13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे. यह पल सभी के लिए काशी के एक नए इतिहास की तरह होगा. सभी को अब बस पीएम मोदी का इंतजार है. इस बीच आज सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक काशी विश्ननाथ मंदिर आम भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. शाम 4 बजे यानि पीएम के कार्यक्रम के बाद आम भक्त मंदिर में दर्शन कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम-13 दिसंबर
● सुबह 9.20 बजे- प्रस्थान दिल्ली एयरपोर्ट से
● सुबह 10.10 बजे से 10.40 तक- प्रधानमंत्री का वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन, स्वागत
● 10.45 से 11.15 तक-समय आरक्षित
● 11.40 बजे- आगमन, संपूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय हेलीपैड