उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकार्पण के लिस्ट से बाहर हुए नमो घाट का पीएम मोदी के ट्वीट में जिक्र, उठे सवाल

पीएम मोदी ने लोकार्पण के लिस्ट से बाहर हुए नमो घाट का जिक्र अपने ट्वीट में किया है. इसकी वजह से जिला प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

etv bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे

By

Published : Jul 7, 2022, 3:44 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं और अब से कुछ देर बाद अक्षय पात्र केंद्रीय कृत किचन का वे उद्घाटन करने पहुंचेंगे. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस आगमन को लेकर ट्वीट किया है. इसमें खास बात यह है कि, उन्होंने उस नमो घाट का भी जिक्र किया है जिसे लोकार्पण वाली लिस्ट से हटा दिया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि, वाराणसी प्रशासन ने नमो घाट को लोकार्पण की लिस्ट से हटा दिया है और योजना की लिस्ट को अपडेट कर दिया है. लेकिन अपडेट लिस्ट शायद पीएमओ तक नहीं पहुंची है. इसकी वजह से प्रधानमंत्री के ट्वीट में नमो घाट के लोकार्पण का जिक्र किया गया है.

प्रधानमंत्री के आगमन के 24 घंटे पहले ही लोकार्पण की सूची से नमो घाट के नाम को हटा दिया गया था. लेकिन पीएम के ट्वीट में नमो घाट का भी जिक्र है. अब जिला प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि, क्या संशोधित सूची की जानकारी प्रधानमंत्री को नहीं दी गई थी ?

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी यूपी विधान सभा चुनाव में दोबारा जीत दर्ज करने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. अपने दौरे पर पीएम को कुल 46 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था. लेकिन, पीएम के आने के कुछ घंटों पहले ही पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट " नमो घाट " के साथ फ्लोटिंग जेटी के साथ चेंजिंग रूम को लोकार्पण की सूची से बाहर कर दिया गया था.

इसे भी पढ़े-पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


जिला अधिकारी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि, नमो घाट के सेकंड फेज का काम पूरा नही हुआ है और चेंजिंग रूम का बजट 1 लाख से कम है. इसलिए उसे लोकार्पण की सूची से बाहर किया गया है. लेकिन, दिल्ली से काशी के लिए रवाना होने से पहले पीएम ने तीन ट्वीट किए. इसमे पीएम मोदी ने खुद विकास कार्यो को समर्पित करने वाले फेरहिस्त में नमो घाट का ज़िक्र किया था.

पीएम मोदी वाराणसी साढ़े तीन महीने के बाद आ रहे हैं. अपने इस दौरे पर पीएम मोदी कुल तिरालिस पर योजनाओं की सौगात काशी वासियों को देंगे. इन परियोजनाओं की कुल लागत 1774 करोड़ है. संशोधन के पहले यह लागत करीब 18 सौ करोड़ थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details