वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. नरेंद्र मोदी का बतौर प्रधानमंत्री दूसरी सरकार में जिले में यह पहला दौरा है, जिसमें वह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे. इतना ही नहीं काफी लंबे वक्त से लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगाई गई लाल बहादुर शास्त्री की लगभग 20 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी पीएम मोदी करेंगे.
- पीएम नरेंद्र मोदी के 6 जुलाई को होने वाले प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी मुस्तैद की जा रही है.
- एसपीजी के आईजी अपनी टीम के साथ वाराणसी पहुंच चुके हैं और आज बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर अन्य कार्यक्रम स्थल का उन्होंने जायजा लिया है.
- लगातार बारिश होने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में भी बदलाव हो गया है.
- पहले जहां पीएम मोदी को रामेश्वर इलाके में एक खुले मैदान में जनसभा संबोधित कर वृक्षारोपण करना था.
- अब इसे यहां से हटाकर हरहुआ स्थित आनंद कानन वन में मौजूद नक्षत्र वाटिका में किया जाएगा.
- बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत लालपुर स्थित ही पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में की जाएगी.