उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में खेल दिवस पर तैयारियां, 'फिट इंडिया' कैंपेन की शुरुआत करेंगे PM मोदी - परमानंदपुर स्टेट विकास इंटर कॉलेज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया कैंपेन की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं फिट इंडिया के सपने को साकार करने में जुटे हैं.

फिट इंडिया कैंपेन के तहत मोदी के सपनों को पूरा करती छात्रायें

By

Published : Aug 29, 2019, 7:42 AM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया कैंपेन की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री की तरफ से पूरे देश को संबोधित किया जाएगा. लाइव प्रसारण हर यूनिवर्सिटी और स्कूलों, कॉलेजों में भी होगा. केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से पूरी तैयारियों का ब्यौरा मांगा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक स्कूल ऐसा भी है जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पीएम मोदी के सपने को साकार करने में जुटे हैं.

खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया के सपने को साकार करते छात्र-छात्राएं.

'फिट इंडिया' कैंपेन साकार करने में जुटे छात्र-छात्राएं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को लोगों को फिट रहने के लिए 'फिट इंडिया कैंपेन' की शुरुआत करेंगे.
  • इस मौके पर प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण होगा जिसमें वह यूनिवर्सिटी, स्कूल और कॉलेज के बच्चों को संबोधित करेंगे.
  • वाराणसी स्थित परमानंदपुर स्टेट विकास इंटर कॉलेज में सैकड़ों छात्र-छात्राएं पीएम के सपने को साकार करने में जुटे हैं.
  • इस स्कूल में अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स प्रोग्राम का आयोजन होता रहता है.
  • यहां मिलने वाली ट्रेनिंग के दम पर बहुत से बच्चे नेशनल और स्टेट लेवल तक खेल रहे हैं.
  • परमानंदपुर स्टेट विकास इंटर कॉलेज अब जिले में अपनी अलग पहचान बना चुका है .
  • इस कॉलेज में 2 साल से सैकड़ों की संख्या में छात्र,छात्राओं को खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
  • प्रधानमंत्री मोदी के खेलो इंडिया कैंपेन के तहत इस स्कूल में अलग-अलग तरह के खेलों की शुरुआत की गई.
  • इस कॉलेज में कबड्डी, खो खो, कुश्ती, बैडमिंटन,दौड़,वॉलीबॉल जैसे खेल होते रहते हैं.

यहां पर सुबह के वक्त लड़कियों को खिलाते हुए उनको ट्रेनिंग दी जाती है और शाम को लड़कों को ट्रेन किया जाता है. लगभग लड़के-लड़कियों की संख्या को मिलाकर 300 से ज्यादा बच्चे यहां पर अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग ले रहे हैं और खुद को फिट एंड फाइन रखे हुए हैं.
-राजेश कुमार, कोच

प्रधानमंत्री मोदी स्पोर्ट्स डे के मौके पर फिट इंडिया कैंपेन की शुरुआत करेंगे, लेकिन इस स्कूल में फिट एंड फाइन रहने के साथ ही युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित कर उन्हें इससे जोड़ने के लिए लंबे वक्त से प्रयास चल रहा है. अलग-अलग तरह के खेलों में बड़ी संख्या में बच्चे हिस्सा लेकर पीएम मोदी के सपने को साकार करने में जुटे हैं.
-एके सिंह, प्रबंधक

बच्चों का कहना है कि पीएम इंडिया कैंपेन शुरू करें लेकिन हम तो उसके पहले से ही उनके सपने को पूरा करने में जुटे हुए हैं. कल भी इस स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण होगा और बच्चों को अलग-अलग खेल में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा.
-छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details