वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor Inauguration) का 13 दिसंबर को उद्घाटन करने वाले हैं. काशी में विराजमान भगवान शिव के धाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन समारोह को दिवाली और देव दीपावली (Dev Deepavali) पर्व की तरह एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों में काशीवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को कमिश्नरी कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में बैठक आयोजित की गयी. कमिश्नर दीपक अग्रवाल (Commissioner Deepak Agrawal) ने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा माहौल बनाएं, जिससे काशी की एक अच्छी छवि यहां आने वालों को देखने को मिले. उन्होंने कहा कि अच्छी सजावट करने वालों को प्रोत्साहन राशि ईनाम में दी जाएगी.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कमर्शियल कांप्लेक्स, होटल्स, सरकारी भवन आदि में सबसे अच्छी सजावट करने में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 51 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को 21 हजार तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 11 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सबसे अच्छी सफाई और सजावट करने वाले वार्ड को 11 हजार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर के बाद घर-घर में काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और मंदिर के इतिहास की पुस्तिका वितरित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें -2022 चुनाव के पहले काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण, किसके लिए बनेगा सियासी हथियार
बैठक में पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने की तैयारियों पर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील की कि अवैध पार्किंग से बचें. विशेष रूप से फोर व्हीलर मालिकों से अपील की गयी कि वो अवैध पार्किंग नहीं करें. सड़कों पर ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा रैश ड्राइविंग तथा मनमानी पार्किंग करने आदि को गम्भीरता से लेते हुए उनको समझाने और लगाम लगाने की बात कही गयी.