वाराणसीःप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर का उद्घाटन करेंगे. सबसे पहले वह काशी के कोतवाल काल भैरव को नमन करेंगे इसके बाद गंगाजल लेकर कॉरीडोर से होते हुए बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचेंगे. वह 13 और 14 दिसंबर को वाराणसी में ही रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सेना के हेलीकाप्टर से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां से बाईरोड खिड़किया घाट पहुंचेंगे, जहां से क्रूज द्वारा गंगा के रास्ते वह रवाना होंगे. पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कालभैरव के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह मां गंगा का दर्शन कर गंगाजल लेकर ललिता घाट पर बने गेटवे ऑफ कॉरिडोर के रास्ते मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. ललिता घाट पर 151 सदस्यों वाला दल डमरू की नाद से उनका स्वागत करेगा.
इसके बाद पीएम मोदी गर्भगृह पहुंचेंगे. यहां वह गंगाजल के साथ ही पांच नदियों के जल से बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इस दौरान षोडशोचार पूजन भी होगा. यहां काशी के विद्वान वैदिक मंत्रों से बाबा का पूजन संपन्न कराएंगे. इस दौरान शंख वादन भी होगा. बाबा विश्वनाथ दरबार से गंगाधार तक एकाकार काशी विश्वनाथ धाम में प्रधानमंत्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. पीएम 13 व 14 दिसंबर को बरेका के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.
18 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी आएंगे
इस दौरान विश्व की कई नामचीन हस्तियों के साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकेंगे. बाबा के दरबार में शीश झुकाने के बाद यह सभी मुख्यमंत्री अयोध्या में श्रीराम लला का दर्शन करने भी जाएंगे. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, कर्नाटक, पुडुचेरी की सरकारों की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने की सूचना भेज दी गई है. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अगले दिन 14 दिसंबर को मंदिर चौक पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में पीएम मोदी भी भाग लेंगे.
17 दिसंबर को होगा महापौर का सम्मेलन
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद 17 दिसंबर को प्रस्तावित महापौर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे. मास पर्यंत चलने वाले भव्य काशी-दिव्य काशी अभियान के तहत इस सम्मेलन में देशभर के प्रमुख शहरों के महापौर धाम के मंदिर चौक पर एकजुट होंगे.
काशी विश्वनाथ धाम में ही होगी कैबिनेट की बैठक