वाराणसी:वाराणसी में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच समाजसेवियों को भारतीय जनता पार्टी में जोड़ा. इसके तहत जयापुर से प्रधान राज किशोर यादव, अजगरा विधानसभा से छोटे लाल, मंगल केवट, बनारसी कवि हरिराम द्विवेदी व रेखा चौहान को शामिल किया गया. सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 के बजट को आम भाषा में कार्यकर्ताओं को समझाया.
पीएम मोदी ने शुरु किया देशव्यापी सदस्यता अभियान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को सरकार के हर काम में कमी निकालने की आदत है, वह बेहद ही निराशावादी लोग हैं. संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 55 सालों में जितना काम हुआ था उसका 5 गुना ज्यादा काम भारतीय जनता पार्टी पिछले 5 सालों में कर चुकी है.
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी -
- प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 के बजट को आम भाषा में कार्यकर्ताओं को समझाया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट को समझाते हुए कहा कि 2019 का बजट आम आदमी के लिए बनाया गया है.
- पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में पूंजीपतियों से ज्यादा गरीब और आम लोगों के सुख और सहूलियत का ध्यान रखा गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत 5 समाजसेवियों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय संस्था अभियान के तहत 5 समाज के लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा है. प्रधानमंत्री ने सभी लोगों को जोड़कर इस बात को साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी समाज और देश में यह संदेश देना चाहती है कि इस पार्टी में जातिवाद की कोई जगह नहीं है. ये देश की पार्टी है और कोई भी आम इंसान इस पार्टी से जुड़ सकता है. जिन लोगों को यह सदस्यता दिलाई गई वह सभी अपने-अपने काम में निपुण होने के कारण इस पार्टी के सदस्य बने हैं.
-हंसराज विश्वकर्मा, वाराणसी जिलाध्यक्ष बीजेपी