वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहने वाले रिक्शा चालक मंगल केवट की बेटी की शादी 12 फरवरी को है. मंगल प्रसाद केवट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बेटी की शादी में आमंत्रित करने के लिए शादी का कार्ड भेजा था. मंगल प्रसाद केवट ने जिले के रविंद्रपुरी स्थित सांसद के जनसंपर्क कार्यालय पर बेटी की शादी का न्योता दिया है. प्रधानमंत्री ने भी अपने संसदीय क्षेत्र के मजदूर को निराश नहीं किया, बाकायदा बेटी साक्षी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शुभकामना पत्र भेजा है. रिक्शा चालक पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से भी जुड़ा हुआ है और पीएम मोदी रिक्शा चालक को सम्मानित भी कर चुके हैं.
- बनारस के रिक्शा चालक मंगल केवट को नहीं भूले पीएम मोदी.
- रिक्शा चालक मंगल ने भेजा था बेटी की शादी का न्योता.
- पीएम ने भेजा शुभकामना पत्र, मंगल को बताया दोस्त.
कौन है मंगल केवट
ट्रॉली रिक्शा चालक मंगल केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन अभियान से जुड़ा है. जिसके लिए 6 जुलाई 2019 को प्रधानमंत्री मंगल केवट को सम्मानित भी कर चुके हैं. तब से मंगल केवट ने अपने जीवन में स्वच्छता को पूरी तरह उतार लिया है. मंगल वाराणसी के पुराने राजघाट की प्रतिदिन सफाई करते हैं. मंगल केवट ने 8 माह से पैर में चप्पल भी नहीं पहनी.
यह है प्रधानमंत्री का शुभकामना संदेश
" मंगल प्रसाद केवट जी,
आयु. साक्षी एवं चि. हंसलाल के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता हुई. परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
वर-वधु को जीवन के नव-शुभारंभ की हार्दिक बधाई
शुभ लग्न की बेला जीवन में खुशियों की सौगात लाए. विश्वास और मित्रता की डोर में दोनों सदैव बंधे रहें. बेहतर तालमेल से जीवन आगे बढ़े और समय के साथ संबंध और अधिक गहरा और मजबूत हो. इसी कामना के साथ दीर्घ, सुखद एवं सौभाग्य पूर्ण जीवन के लिए शुभकामना और आशीष."
आपका नरेंद्र मोदी