उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi बोले, 2014 में अव्यवस्थित थी काशी, अब हर रोज बदल रहा रूप - undefined

काशी में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की. पीएम ने काशी को 1774 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी. इस मौके पर कई खास बातें भी कहीं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
काशी को पीएम मोदी ने दीं कई सौगातें.

By

Published : Jul 7, 2022, 7:48 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में थे. उन्होंने तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की. शाम लगभग 6:15 पर वह वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो गए, लेकिन इसके पहले उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर अक्षय पात्र योजना के तहत केंद्रीकृत किचन का शुभारंभ किया. रुद्राक्ष सेंटर में नई शिक्षा नीति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना विजन रखा. अंत में उन्होंने काशी को 1774 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के लिए काशीवासियों का आभार जताया और 2024 के लोकसभा चुनाव के संकेत भी दे दिए. इस मौके पर पीएम ने कहा कि 2014 में काशी अव्यवस्थित थी. अब काशी रोज बदल रही है.

संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पीएम ने विकास के दूरगामी परिणाम और इससे होने वाले फायदे को गिनाते हुए पब्लिक से अपनी ताकत पहचानने के लिए कहा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि काशी के लोग किसी शॉर्टकट को नहीं पसंद करते हैं. वह जानते हैं कि कोई भी कार्य आने वाले दिनों में क्या नतीजे दे सकता है, चाहे विश्वनाथ धाम हो या काशी की सड़कें, गलियां हो या फिर यहां के कुंड और तालाब इन सब के कायाकल्प ने काशी के दूरगामी विकास को गति प्रदान की है. सिर्फ इससे चमक-दमक नहीं बढ़ी है बल्कि लोगों को रोजगार मिला है.

काशी को पीएम मोदी ने दीं कई सौगातें.

एक महीने का सामान एक दिन में बिकने लगा है. अब तो हर कोई उम्मीद भरी निगाहों से काशी की तरफ देख रहा है. काशी बदल रही है और इसी बदलाव को आगे जारी रखना है. इसे खत्म नहीं करना है. यह विकास का पहिया चलता रहेगा और काशी नित्य प्रतिदिन नए इतिहास रचते हुए नए कलेवर के साथ लोगों के सामने आती रहेगी.

उन्होंने कहा कि काशी एकमात्र ऐसा शहर है जहां पर इन दिनों एक विकास का काम खत्म नहीं हो रहा है और दूसरा शुरू हो जा रहा है यह निरंतर जारी रहेगा और आने वाले दिनों में काशी एक नए रूप में लोगों के सामने दिखाई देगी.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज काशी का बदला हुआ स्वरूप 8 साल के विकास की गाथा को बता रहा है. मार्च में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस आए थे और उन्होंने प्रचार कर आपका साथ मांगा था तो काशी ने पूरा साथ दिया और प्रचंड जीत के साथ हम दूसरी बार उत्तर प्रदेश में आ गए. इसी वजह से आज प्रधानमंत्री जी हम सभी को और काशी वासियों को धन्यवाद देने के लिए आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में काशी के बदले रूप में दिव्य काशी भव्य काशी और नव्य काशी की परिकल्पना को पूरा होते देखते हुए विकास की इस गाथा को जारी रखने की बात कही और कहा कि काशी को और पुरातन के साथ आधुनिकता के रंग में रंग के एक नए रूप में सामने रखने की कोशिश की जा रही है और यह प्रयास जारी रहेगा.

2014 में जब मैं काशी आया था तब यहां बहुत अव्यवस्था थी. लोग कहते थे कि कैसे बदलेगी काशी? कौन बदलेगा काशी? मैंने कहा काशी के लोग बदलेंगे काशी और काशी के बदलाव की यह बयार लगातार जारी है. अब कोई यह सवाल नहीं कर सकता कि काशी में क्या हुआ उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता का अभियान हमें जारी रखना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सावन बहुत नजदीक है. इस बार बनारस में सावन पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने वाले हैं. हम सभी को एक आदर्श नागरिक की तरह उनके सामने चीजें प्रस्तुत करनी है. उनके स्वागत की तैयारियां कीजिए. प्रधानमंत्री ने नए स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण को लेकर पूर्वांचल के खिलाड़ियों को भी बधाई दी और उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में काशी खेलों के जरिए एक नया इतिहास रचेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details