वाराणसी:दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में मेगा रोड शो कर जनता को लुभाने की कोशिश की तो वहीं, इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए. वहीं, रात करीब 8:40 बजे वो बीएलडब्लू स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे. गेस्ट हाउस में मौजूद कुछ भाजपा नेताओं से उन्होंने मुलाकात की और इसके बाद अदरक वाली चाय पी. हल्का नाश्ता करने के बाद करीब दो घंटे बाद गेस्ट हाउस से निकल कर वो कैंट रेलवे स्टेशन जा पहुंचे, जहां उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन के एग्जीक्यूटिव लाउंज के कर्मचारियों से बात कर सुविधाओं के बारे में जाना.
इसके साथ ही स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर घूम कर उन्होंने यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया. इसी दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला के पैर भी छुए. साल 2019 में कैंट रेलवे स्टेशन को भव्य स्वरूप दिया गया था. दरअसल, यूपी के विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में वाराणसी सहित 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए भाजपा की पूरी टीम पीएम से लेकर गृहमंत्री तक चुनावी मैदान में कमान संभाले हुए हैं.