उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के प्रस्तावक वीरभद्र साहनी की मृत्यु... - काशी की खबरें हिंदी में

वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक वीरभद्र साहनी का 95 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया.

ईटीवी भारत
पीएम मोदी के प्रस्तावक वीरभद्र साहनी की मृत्यु

By

Published : Jan 13, 2022, 10:02 PM IST

वाराणसीः शहर के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक वीरभद्र साहनी का 95 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. परिजनों के मुताबिक वह बीते कई दिनों से बीमार भी चल रहे थे.

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने आए थे. उनके चार प्रस्तावकों में एक वीरभद्र साहनी भी थे. जिले के शिवाला स्थित आवास पर शव की अंतिम विदाई की गई. शव का दाह संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर हुआ. मुखाग्नि बड़े पुत्र राजेंद्र साहनी ने दी. दाह संस्कार के दौरान स्थानीय विधायक सौरव श्रीवास्तव, जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी शिवचरण पाठक तमाम स्थानीय नेता मौजूद रहे.

वीरभद्र साहनी अपने पीछे 6 पुत्री और दो पुत्रों के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. वर्ष 2017 में नगर निगम चुनाव में मतदाता लिस्ट से नाम गायब होने पर एक बार चर्चा में वीरभद्र साहनी आए थे.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य के ट्रेलर से हिला यूपी का चुनावी सिनेमा...ऐसे बनी पिक्चर

वीरभद्र साहनी की पहचान एक समाजसेवी के रूप में थी. वह गरीबों की सहायता करते थे. शायद यही वजह थी कि पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र, भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपत्र जस्टिस गिरधर मालवीय, बुनकर के साथ उन्हें भी पीएम मोदी का प्रस्तावक बनाया गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details