वाराणसीः शहर के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक वीरभद्र साहनी का 95 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. परिजनों के मुताबिक वह बीते कई दिनों से बीमार भी चल रहे थे.
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने आए थे. उनके चार प्रस्तावकों में एक वीरभद्र साहनी भी थे. जिले के शिवाला स्थित आवास पर शव की अंतिम विदाई की गई. शव का दाह संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर हुआ. मुखाग्नि बड़े पुत्र राजेंद्र साहनी ने दी. दाह संस्कार के दौरान स्थानीय विधायक सौरव श्रीवास्तव, जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी शिवचरण पाठक तमाम स्थानीय नेता मौजूद रहे.
वीरभद्र साहनी अपने पीछे 6 पुत्री और दो पुत्रों के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. वर्ष 2017 में नगर निगम चुनाव में मतदाता लिस्ट से नाम गायब होने पर एक बार चर्चा में वीरभद्र साहनी आए थे.