उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: DLW पहुंचते ही दिव्यांग प्रतिभाओं से मिले पीएम मोदी - वाराणसी न्यूज

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी डीरेका ग्राउंड पर जाने के बाद दिव्यांग महिलाओं से मिले. इस दौरान उन्होंने उनसे बात की.

दिव्यांग प्रतिभाओं से मिले पीएम मोदी.

By

Published : Feb 19, 2019, 12:57 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी अपने एकदिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डीएलडब्लू में 10000 हॉर्स पावर के इंजन का लोकार्पण किया. वहीं जब पीएम मोदी डीरेका परिसर ग्राउंड पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद दिव्यांग महिलाओं से मुलाकात की.

पीएम मोदी जब डीरेका परिसर स्थित ग्राउंड में पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों में दिव्यांग महिलाएं भी थीं. इन दिव्यांग महिलाओं में से एक पूनम राय जो समाज सेविका हैं, जो वहां मौजूद थीं. पूनम राय ने लगभग 400 से अधिक महिलाओं के चेहरे की आकृति बनाई है, जो महिलाओं के भाव को प्रकट करती है. इतना ही नहीं पूनम राय ने अपने अदम्य साहस से समाज में एक मिसाल पेश की है कि अगर ससुराल में किसी तरीके से अनबन हो तो किस तरीके से महिला अपने को और अपने परिवार को साथ लेकर चल सकती है.

दिव्यांग प्रतिभाओं से मिले पीएम मोदी.


वहीं एक अन्य दिव्यांग मेघा पाठक जो एयर शूटिंग की इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. मेघा का कहना है कि प्रधानमंत्री से मिलने का मेरा उनका उद्देश्य था कि बनारस में कोई भी ऐसी जगह नहीं है या ऐसी व्यवस्था नहीं है कि यहां के खिलाड़ी आगे खेलने के लिए प्रैक्टिस कर सकें. उन्होंने पीएम मोदी से इसकी व्यवस्था करने की बात कही. इसको लेकर पीएम मोदी ने मेघा से कहा कि इस पर तुरंत मंत्रालय की ओर से विचार किया जाएगा और जल्द से जल्द वाराणसी में एयर शूटिंग के लिए जगह बनाई जाएगी, जिससे यहां के खिलाड़ी भी और आगे बढ़ सकेंगे और भारत के लिए गोल्ड मेडल ला सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details