वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मोदी किचन, मोदी टिफिन के बाद मोदी मास्क लॉन्च किया गया है. मास्क पर लिखा है घर में रहें और सुरक्षित रहें. मोदी मास्क को बेहतर डिजाइन के साथ ही मार्केट में लॉन्च किया है.
वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र में लॉन्च हुआ 'मोदी मास्क', जरूरतमंद को होगा वितरित - पीएम मोदी
वैश्विक महामारी के दौर में बचाव ही सुरक्षा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मोदी मास्क लॉन्च किया गया है. यह मास्क इन दिनों काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं जिले के सांसद लोगों को फेस कवर करने का संदेश दे रहे हैं.
वाराणसी में मोदी मास्क लॉन्च किया गया
दिव्यांग बंधु डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री की तरफ से किए जा रहे कार्यों को देखते हुए हम उनसे प्रभावित हैं. उनके कार्यों से प्रभावित होकर मोदी मास्क को लॉन्च किया है.
यह मास्क दिव्यांग जनों में वितरित किया जाएगा या जिस जरूरतमंदों को आवश्यकता होगी उसे प्रदान किया जाएगा. इसके पूर्व मोदी किचन और मोदी टिफिन की योजनाएं वाराणसी में लागू की गई थीं, जो पूर्णतया सफल रहीं.