वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं के पसंदीदा नेता यूं ही नहीं कहे जाते, उन्हें हर किसी को खुद से जोड़ना अच्छे से आता है.कुछ ऐसा ही वाकया हुआ वाराणसी में, जब प्रधानमंत्री ने खुद अपनी ही मिमिक्री करने के लिए एक दिव्यांग मिमिक्री आर्टिस्ट से कहा. पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले यह आर्टिस्ट गोराडीह के अभय कुमार शर्मा हैं जो नेत्रहीन हैं.डीरेका में हेलीपैड पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री उन्हीं को सुनाई.पीएम के मन की बात और उनके भाषण की मिमिक्री को सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग छात्र की खूब सराहना भी की.
और जब अपनी ही मिमिक्री सुनकर पीएम मोदी खिल-खिलाकर हंसने लगे...
पीएम के मन की बात और उनके भाषण की मिमिक्री को सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग छात्र की खूब सराहना भी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में उतरते ही दिव्यांगों से मिलने पहुंचे. यहां सबसे परिचय करते हुए प्रधानमंत्री मोदी अभय कुमार शर्मा से भी मिले, जिससे मिलने के बाद वह खुलकर हंसे. वजह थी अभयद्वारा की गई पीएम की मिमिक्री.अपनी नकल सुनकर प्रधानमंत्री खिल-खिलाकर हंस दिए.ये दिव्यांग मिमिक्री आर्टिस्ट अभय कुमार शर्मा हैं और इनकी एक दुर्बलता सिर्फ आंखों से दिखाई ना देना इनको कमज़ोर नहीं बना पाई.
इन्होंने अपनी कला को अपनी ताकत बनाया और मिमिक्री से देश मे अपना नाम रौशन किया.उनका हुनर उन्हें इस मुकाम पर ले आया कि खुद प्रधानमंत्री उन की मिमिक्री के फैन हो गए.अभय ने जब पीएम के मन की बात उनको सुनाई तो पीएम मोदी वाहवाही दिए बिना नही रह पाए.