वाराणसीः यूपी में चुनावी तैयारियों को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से पीएम मोदी ने सीधा संवाद किया. पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक हुई. प्रधानमंत्री ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया है.
संगठन से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विधायकों का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड देखें. जनता के बीच उनकी पहुंच और लोकप्रियता का फीडबैक संगठन और स्वतंत्र रूप से लिया जाए. इसके बाद कामकाज के आधार पर टिकट तय करने पर अंतिम निर्णय लिया जाए. उम्मीदवारी तय करने में किसी की पैरोकारी या भाई-भतीजावाद को कतई तवज्जो न दिया जाए.
सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री के साथ संगठन बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी वाराणसी के महानगर और जिला अध्यक्ष, बीजेपी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, बनारस के छह विधायक समेत बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी को यह कहा है कि भाजपा के विधायक और सांसद अपने क्षेत्र की विकास परियोजनाओं पर खुद को फोकस करें. देखें कि कहां किस काम में किस वजह से देरी हो रही है, जो भी अड़चन आ रही है उसके लिए प्रशासन और शासन के स्तर पर भागदौड़ कर उसे दूर कराएं. विकास परियोजनाएं लंबित नहीं रहनी चाहिए. सड़क, बिजली, पानी और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित जनता की समस्या की अनदेखी कतई न करें. जनसमस्याओं का समाधान ही नेता के सदन तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करता है.
बीजेपी क्षेत्रीय पदाधिकारियों संग पीएम मोदी की बैठक