उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी चुनाव पर कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी: एक बार नहीं बार-बार मिलकर समझाएं सरकारी योजनाओं का लाभ

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने के उद्देश्य से बूथ अध्यक्षों के साथ चर्चा की. चुनावी तारीख की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला राजनैतिक कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में उन्होंने काशी के 10,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से की बात.
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से की बात.

By

Published : Jan 18, 2022, 4:10 PM IST

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अब खुद चुनावी समर में आ रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी ने वाराणसी के 10,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं से डिजिटल तरीके से संवाद किया. संवाद में पीएम ने सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने और सरकारी योजना का लाभ मिल चुके लोगों से लगातार मुलाकात करके सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को सही तरीक से आगे बढ़ाने की बात कही. इसके अलावा पीएम का फोकस किसानों पर भी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद बनाए रखने के लिए भी कहा है.

पीएम ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत के लिए मंत्र दिए. उन्होंने कहा कि हमें हर बूथ पर एक कांपिटीशन करना चाहिए. इसके जरिए हम देखेंगे कि कौन सा बूथ कितना माइक्रो डोनेशन कर सकता है. सभी लोगों को जोड़कर उनसे 5 या 10 रुपए का डोनेशन करवाना होगा. इस कार्यक्रम का मकसद पैसे इकट्ठा करना नहीं बल्कि लोगों को जोड़ना होगा. 15 दिनों के भीतर ही यह कांपिटीशन करना होगा. अपने संवाद में पीएम ने कहा कि हमें संगठन का विस्तार करना है और कार्यकर्ताओं का विकास भी करना है.

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से की बात.

पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव के समय हमें एक-एक वोट की कीमत समझनी होगी. प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसानों को समझाएं कि भाजपा ने उनके लिए क्या-क्या किया है, महिलाओं के लिए क्या किया गया. पीएम ने कहा हम जहां पहुंचे हैं वहां पहुंचने के लिए हमारी तीन पीढ़ियां खप गई हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर कहा कि यह बताना बेहद जरूरी है कि किसानों तक पहुंचाई गई योजनाओं का लाभ उनको कैसे मिला है. इस बारे में बताने के लिए हमें किसानों से बार-बार मिलना होगा, लगातार किसानों से संवाद करना होगा, क्योंकि वह एक बार के संवाद को याद नहीं रखते इसलिए उनसे लगातार बातचीत कीजिए. इसमें कहीं भी कमी नहीं आनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: पीएम मोदी करेंगे वाराणसी के 10 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद

पीएम मोदी ने वाराणसी के उत्तरी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष आशुतोष, दक्षिण विधानसभा के दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत, कैंट विधानसभा के महामना मंडल की बूथ अध्यक्ष सीमा कुमारी, रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल, सेवापुरी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष नारायण प्रजापति, विधानसभा पिंडरा के बूथ नंबर 242 के बूथ अध्यक्ष अखिलेश दुबे समेत कुल 1233 बूथ के जरिए 10,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details