उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM ने काशी को समर्पित कीं 5189 करोड़ की 28 परियोजनाएं, बोले-महादेव के आशीर्वाद से सफलता तय - यूपी की न्यूज

काशी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5189 करोड़ की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 64 हजार करोड़ की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना भी देश को समर्पित की. उन्होंने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से सफलता तय है.

पीएम ने काशी को समर्पित की कई योजनाएं.
पीएम ने काशी को समर्पित की कई योजनाएं.

By

Published : Oct 25, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:57 PM IST

वाराणसीःकाशीवासियों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर राजा तालाब के मेहंदीगंज में आयोजित जनसभा में 5,189 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 64 हजार करोड़ की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना भी देश को समर्पित की.


जनसभा स्थल पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिर-परिचित अंदाज में हर हर महादेव... के उद्घोष के साथ भोजपुरी में अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि भइया, बहन को प्रणाम...उन्हें दीपावली, प्रकाशोत्सव, भैया दूज, डाला छठ की ढेर सारी शुभकामनाएं. इसके बाद उन्होंने कहा कि काशी में शिव शक्ति साक्षात निवास करती है. यह कष्टों को दूर करने वाली भूमि है. इस वजह से बीमारियों से लड़ने के लिए स्वास्थ्य योजना के शुभारंभ के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है. कहा कि आज यहां दो कार्यक्रम हो रहे हैं, एक भारत सरकार का और दूसरा काशी के विकास का. काशी से आज कई योजनाओं की शुरूआत हो रही है. इस जगह पर महादेव का आशीर्वाद है और जब महादेव का आशीर्वाद जहां साथ है वहां सफलता तय है. कष्टों से मुक्ति स्वाभाविक है.

उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के लिए हमारी तैयारी बेहतर हो, आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता बढ़े इसलिए काशी से 64 हजार करोड़ की स्वास्थ्य योजना को देश को समर्पित किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि काशी के लिए पांच हजार करोड़ की कई योजनाओं का लोकार्पण हो रहा है यह पूरे देश को नई ऊर्जा देगी. इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों और हेल्थ प्रोफेशनल के प्रति आभार जताया. कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन के पड़ाव को पूरा किया गया है. बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद और मां गंगा के अविरल प्रताप और काशी के अखंड विश्वास से सबको मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है. कहा कि आज नौ नए मेडिकल कॉलेज देने का भी अवसर मिला है. इससे करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा. रोजगार का सृजन होगा. गरीब का बच्चा भी आसानी से डॉक्टर बन सकेगा. दूसरे शहरों के अस्पतालों की भागदौड़ खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले और अब की सभी योजनाओं को मिला दें तो कुल 75 हजार करोड़ की परियोजनाएं जारी हो चुकी हैं. महामारी से निपटने को हेल्थ सिस्टम तैयार किया जा रहा है.

लक्ष्य है कि गांव से ब्लॉक, जिला, रीजनल, नेशनल तथा क्रिटिकल हेल्थ केयर बनाया जाए. इसके तीन पहलू हैं. पहला बीमारी मुफ्त में पता चले ताकि गंभीर होने की आशंका कम हो सके. 600 से अधिक जिलों में क्रिटिकल केयर के लिए बैड तैयार किए जाएंगे. दूसरा बिंदु है इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना. 730 जिलों में इंटीग्रेटेड सिस्टम होगा और अन्य को विकसित किया जाएगा और तीसरा पहलू है रिसर्च संस्थानों को सशक्त बनाने का.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने लॉन्च की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना, UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात



पीएम ने कहा कि देश में हर कर्म का आधार आरोग्य माना गया है. इसे ही उत्तम निवेश कहा जाता है लेकिन आजादी के बाद उस तरह का काम नहीं किया गया जितना आरोग्य के लिए किया जाना चाहिए. बीती सरकारों ने सुविधाओं को बढ़ाने के बजाय असुविधाओं को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, फीस ज्यादा है, मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. यह चिंता गरीब व मध्यम वर्ग में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी. आयुष्मान हेल्थ केयर योजना इसका समाधान है. यह न सिर्फ गरीबों को चिंता से मुक्त करेगा बल्कि यह भविष्य की महामारी से लड़ने के लिए एक ऐसा हेल्थ सिस्टम तैयार कर रहा है, जिससे की बीमारी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और लोगों को स्वस्थ रखा जाए. उन्होंने कहा कि सात वर्षों में काशी में जितना काम हुआ उतना दशकों में नहीं हुआ.

रिंग रोड की सौगात से काशी को जाम से मिलेगी निजात
पीएम मोदी ने 1011.29 करोड़ रुपए की 16.98 किलोमीटर लंबी रिंग रोड फेज-2 का शुभारंभ किया. रखोना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ तक की इस रिंग रोड से काशी को जाम से काफी हद तक निजात मिल जाएगी. बिहार, बंगाल, दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर समेत कहीं से भी आने वाले वाहनों को अब वाराणसी शहर में प्रवेश किए बिना ही बाहर ही बाहर निकलने की सुविधा मिल जाएगी. ये रिंग रोड चार नेशनल हाईवे और तीन राज्यों को जोड़ेगा.

जयपुर की पिंक सिटी सा नजर आया गोदौलिया चौराहा.

पिंक सिटी जैसी हुई काशी

पीएम मोदी के आगमन पर वाराणसी की हृदयस्थली कहा जाने वाला गोदौलिया चौराहा भी जयपुर की गुलाबी शहर की तरह नजर आने लगा. गोदोलिया से दशाश्वमेध घाट तक जाने वाली सड़क पर चुनार के गुलाबी पत्थरों को बड़े ही सलीके से लगाया गया है. सड़क के दोनों किनारों पर खूबसूरत डिज़ाइनर खंभो के पिलर लगे हैं. सड़क के दोनों ओर चौड़े पाथवे बने. गुलाबी पत्थरों को तराश कर डिजाइनर बेंच बनाए गए है. तराशे गए चुनार के गुलाबी पत्थरों ने पूरे रास्ते को खूबसूरत कर दिया. इस बारे में पर्यटक खुशबू पांडेय ने बताया कि बनारस बहुत बदल गया है. आठ साल बाद यहां आई हूं, वाकई यह बिल्कुल बदला हुआ लग रहा है. वहीं, स्मार्ट सिटी, वाराणसी के सदस्य राहुल गुप्ता ने बताया कि गोदौलिया चौराहे का बहुत ही ज्यादा विकास हो गया है.अब लोग गोदौलिया चौराहा देखने के लिए आते हैं. यहां सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है. स्मार्ट सिटी के कार्य भी हो रहे हैं.



Last Updated : Oct 25, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details