वाराणसीः सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व बीजेपी सांसद डॉ. रामविलास वेदांती महाराज ने कई मुद्दों पर बात की और देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात कही. उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हिन्दू मुस्लिम बंटवारा कर राज किया जाता था. मगर नरेंद्र मोदी की सरकार में हिन्दू मुस्लिम को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने बीजेपी की राम मन्दिर के निर्माण से लेकर सभी नीतियों का पक्ष रखा और उन्हें सही साबित किया.
मन्दिर निर्माण का किया बखान
डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा कि जिस प्रकार से देश में मंदिरों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, वैसा पहले किसी सरकार ने नहीं किया. काशी, मथुरा बाकी है के नारे पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे हम प्रगति पर हैं और नरेंद्र मोदी की सूझबूझ वाली सरकार इस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प हो रहा है, उससे सभी प्रभावित है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रोटी दिवस मनाया, जो तोड़ कर खायी जाती है. मगर पीएम मोदी ने पोंगल दिवस मनाया, जो कई चीजों के जुड़ने से तैयार होती है और जोड़कर ही खायी जाती है.