वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को ढेर सारी सौगातें दी, जिसका फायदा पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को मिलेगा. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मंच के पीछे बने विशेष कमरे में 22 ऐसे लोगों से मुलाकात की, जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिला था. इन 22 लोगों में गृहणियां, नौकरीपेशा लोगों के साथ ही किसान व अन्य शामिल थे. प्रधानमंत्री ने इस दौरान सभी से बारी-बारी से बात की. लगभग 20 मिनट के इस संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी ने अपनी बातें रखी तो वहीं, डीएम ने भी सभी से सवाल पूछे.
प्रधानमंत्री से इस मुलाकात में आवास व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के जीवन में आए बदलावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कई सवाल पूछे. पीएम ने पूछा कि आवास के लिए किसी को कोई पैसा तो नहीं देना पड़ा. कोई सिफारिश तो नहीं करनी पड़ी. धर्म-जाति या अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर उनके साथ कोई भेदभाव तो नहीं हुई.
काशीवासियों को पीएम मोदी ने दी ढेरों सौगात इसे भी पढ़ें - BJP ले सकती है वरुण गांधी पर एक्शन! 'बयानों पर अनुशासन समिति की नजर'
वहीं, प्रधानमंत्री के इन सवालों के जवाब में वहां मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि उनके साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है और उन्हें योजनाओं का लाभ भी मिलेगा, जिससे वे आज खासा खुश हैं. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के बाद अब वो जनवरी माह में फिर से यहां आएंगे, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई हैं.
पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि यह संभव है कि 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर पीएम मोदी एक बार फिर से बनारस आ सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. बावजूद इसके उनके आने की संभावना है.
वहीं, 12 जनवरी को लेकर प्लानिंग फिलहाल की जा रही है. इस बार की प्लानिंग में पीएम मोदी बनारस को कई बड़ी सौगात फिर से देंगे. इनमें रमना में कचरे से कोयला बनाने वाले देश के पहले प्लांट की नींव रखने के अलावा बनारस में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए तैयार किए गए प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप