वाराणसी:धर्म अध्यात्म की नगरी काशी अपनी पौराणिकता के साथ आधुनिक विकास और खूबसूरती के लिए भी जाने जाती हैं. यहां के घाट और मंदिर खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. इन्ही घाटों में अब एक नया घाट भी शामिल हो गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. जी हां हम बात कर रहे हैं वाराणसी के खिड़कियां घाट की, जिसे अब 'नमो' घाट के नाम से जाना जा रहा है. इस घाट पर जहां एक ओर हेलीपैड बनाया गया है तो दूसरी ओर खूबसूरती का एक अनोखा संगम भी देखने को मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लोकार्पण करा दिया जाएगा.
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'नमो' घाट पर खूबसूरती का अनोखा संगम
धर्म अध्यात्म की नगरी वाराणसी में पीएम मोदी का एक और ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा हो गया है. वाराणसी के खिड़कियां घाट को बेहद खूबसूरत बनाया गया है, जिसे नमो घाट के नाम से जाना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-अब 'लौकी' में मिलेगा बैंगन का स्वाद
जल्द ही पीएम मोदी दे सकते हैं सौगात
स्मार्ट सिटी के जीएम डी वासुदेव ने बताया कि आगामी महीने में यह प्रोजेक्ट पूर्णतः बनकर तैयार हो जाएगा. यह बनारस का नया बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने जा रहा है, जो काशी दर्शन से जुड़ेगा. यहां से मां विंध्यवासिनी के दरबार, प्रयागराज व काशी, अयोध्या सभी जगह से भक्त जुड़ सकेंगे. जल के साथ-साथ नभ से भी काशी दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं के स्वरूप में घाट पर हेलीपैड भी बनाया जा रहे हैं. जहां एक साथ 6 हेलीकॉप्टर खड़े हो सकते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य काशी, प्रयागराज, मिर्जापुर और अयोध्या को जोड़ना है.