वाराणसी: पीएम मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र के साथ पीएम मोदी ने एफिडेविट दिया, जिसके मुताबिक पीएम मोदी की चल-अचल संपत्ति में इन पांच सालों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. पीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी ने काफी बचत भी की है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीएम मोदी के पास न तो अपनी कार है और न कोई अन्य तरह की गाड़ियां हैं. सोने चांदी के नाम पर कोई ज्वैलरी भी ज्यादा नहीं है. सिर्फ सोने की चार अंगूठी है, जिनकी कीमत 1,13,800 रुपये है. वहीं कैश के नाम पर सिर्फ 38,000 रुपये हैं.
पीएम मोदी की चल-अचल संपत्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बार की संपत्ति की बात की जाए तो उन्होंने कुल संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास 2,48,47,187 की कुल संपत्ति है, जो बीते 2014 चुनाव के दौरान दिए गए आंकड़ों से ज्यादा है. 2014 में जब पीएम मोदी ने चुनाव लड़ा था, तब वाराणसी में दिए गए एफिडेविट के मुताबिक उनकी उस वक्त की कुल संपत्ति 1,65,91,582 रुपये थी. बीते पांच सालों में पीएम मोदी की संपत्ति 82,55,605 रुपये बढ़ गई है.
पीएम मोदी की शिक्षा
- एफिडेविट के मुताबिक एसएससी बोर्ड गुजरात से पीएम मोदी ने 1967 में एसएससी कंप्लीट किया है.
- दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1978 में बीए कंप्लीट कर पीएम मोदी ने 1983 में मास्टर की डिग्री हासिल की है.
जशोदाबेन का जिक्र
- प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से पत्नी के कॉलम में जशोदाबेन का नाम है, लेकिन उनकी किसी भी अन्य डिटेल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
- जशोदाबेन का पता, संपत्ति या अन्य किसी भी तरह की कोई जानकारी है पीएम मोदी द्वारा दिए गए एफिडेविट में नहीं है.
इनकम टैक्स से जुड़ी जानकारी
- पीएम मोदी ने 2013 -14 से लेकर 2017-18 के फाइनेंशियल ईयर तक काफी टैक्स दिया है.
- एफिडेविट के मुताबिक 2013-14 में प्रधानमंत्री के द्वारा 9,69,711 का टैक्स चुकाया गया, जबकि 2014-15 में 8,58,780 का टैक्स दिया है.
- 2015-16 में पीएम मोदी की तरफ से 19, 23,160 रुपये टैक्स के रूप में दिए गए, जबकि 2016-17 में पीएम मोदी ने 14,59,750 दिया.
- पीएम मोदी ने वित्तीय वर्ष 2017 में 19,92, 520 रुपये का टैक्स अदा किया है.