वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के निवासियों को शुभकामना संदेश भेजा है. यह संदेश काशी में हुए खेलो बनारस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए भेजा गया है. पीएम ने संदेश में कहा है कि यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें एक बेहतरीन मंच प्रदान करने का जरिया बना. काशी के लोगों ने इस आयोजन को अपना समर्थन दिया.
बता दें कि बीते दिनों वाराणसी में ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सांसद आदर्श खेल प्रतियोगिता के तहत खेलो बनारस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें काफी संख्या में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कि प्रधानमंत्री ने बनारस वासियों को शुभकामना संदेश दिया है.
अपने संदेश में पीएम माेदी ने लिखा है कि इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को खो-खो, कुश्ती, एथलेटिक्स समेत अन्य स्पर्धाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता देख बेहद खुशी हुई है. सभी लोगों ने नए रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. उन्होंने कहा कि, गांवों में पल रही ऐसे विशिष्ट प्रतिभा अपनी लगन और मेहनत से आने वाले समय में अलग-अलग मंचों पर देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बात की खुशी है कि बड़ी संख्या में दर्शकों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर इन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, जो काबिले तारीफ है.
पीएम ने आगे लिखा है कि सरकार लगातार समाज के सहयोग से खेलों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है. जिससे युवा प्रतिभाओं के चयन में पारदर्शिता आए और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण व आर्थिक सहायता देकर के एक बेहतर कल दिया जा सके. इसके साथ ही यह खिलाड़ी ओलंपिक, पैरा ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं में भी भारत के मान को बढ़ाएं.
यह भी पढ़ें :महादेव की काशी में कान्हा खेल रहे होली! जाने कैसे ये बेटियों के लिए बन रही खास