वाराणसी :पीएम मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी में भी खासा उल्लास दिखा. मुस्लिम महिलाओं ने लमही के सुभाष भवन में बधाई कार्यक्रम आयोजित किया. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की महिलाओं ने 73 दीप जलाकर पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की. पीएम की तस्वीर की आरती उतारी. मुस्लिम महिलाओं ने रंगोली बनाई. ढोल की थाप पर सोहर गाया. मोदी की तस्वीर को लड्डू खिलाया. नारा लगाया 'मुस्लिम बहनें करें पुकार, हर जगह हो मोदी सरकार', वहीं अनाज बैंक ने जरूरतमंदों को अनाज वितरित किया.
पीएम मोदी जैसा कोई नहीं :मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी एवं विशाल भारत संस्थान की केन्द्रीय परिषद की नेता नजमा परवीन ने घोषणा की कि 10 हजार मुस्लिम महिलाएं पीएम नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के लिए शुक्रिया कहेंगी. दुनिया भर की मुस्लिम महिलाओं की अपेक्षा भारत की मुस्लिम महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिए धन्यवाद कहेंगी. नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं द्वारा आरती उतारी जा रही है. सोहर गीत गाए जा रहे हैं. हम लोग दुआ कर रहे है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयु लम्बी हो, वह स्वस्थ्य रहें. पीएम मोदी मुस्लिम बेटियों के लिये अभिभावक हैं, उनके घर बसाने की चिन्ता करते हैं, तोड़ने की नहीं. पीएम मोदी जैसा न कोई हुआ है, और न होगा. मुस्लिम महिलाओं के लिए पीएम मोदी उद्धारक हैं.
मुस्लिम कट्टरपंथी सोच को महिलाओं ने नकारा :विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में मुस्लिम महिलाओं को कानूनी आजादी मिली है. सामाजिक कुरीतियों की बेड़ियों में जकड़कर गुलाम बनाने वाली मुस्लिम कट्टरपंथी सोच को मुस्लिम महिलाओं ने खुद ही नकार दिया है. हिन्दुस्तान की सभी वर्ग की महिलाएं मुस्लिम बेटियों की आजादी के साथ खड़ी हैं. तीन तलाक और हलाला जैसे अपराधों के लिए मुस्लिम कट्टरपंथियों को कभी क्षमा नहीं किया जा सकता. नरेन्द्र मोदी ने पीड़ा और अपमान से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाया, सम्मान दिलाया, इसे कोई भी मुस्लिम महिला कभी नहीं भूल सकती.