वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में रविवार को मनाया जाएगा. इसे लेकर पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी खास तैयारियां की गईं हैं. धर्म-कर्म की नगरी वाराणसी में धार्मिक तरीके से पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जाएगा. मां गंगा का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा. इसके अलावा 73 अलग-अलग मंदिरों में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूजा-पाठ करेंगे.
होंगे कई कार्यक्रम :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर एवं जिले की ओर से रविवार को अनेकों कार्यक्रम कराए जाएंगे. शनिवार को गुलाब बाग सिगरा स्थित पार्टी के महानगर कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर रविवार को जिले एवं महानगर की ओर से अनेकों कार्यक्रम होंगे. स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी जन्म दिवस मनाया जाएगा.
गांवों में चलेगा स्वच्छता अभियान :कल सुबह नगरीय सीमा के सभी 100 वार्डों तथा ग्रामीण सीमा के गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद पीएम के लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अस्पतालों में फलों का वितरण भी किया जाएगा. सायंकाल 5:00 बजे से 6:00 बजे तक 73 मंदिरों पर सुंदरकांड पूजन अर्चना व आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा. गुलाब बाग कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को दायित्व सौंपा गया.
इन जगहों पर प्रतिमाओं पर होगा माल्यार्पण :महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ के अनुसार प्रातः 7:00 बजे स्वच्छता अभियान व महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाएगा. इनमें राजर्षि मंडल में राजर्षि, अंबेडकर, स्वामी विवेकानंद, सारनाथ मंडल में मुंशी प्रेमचंद, श्री साहब देव की मूर्ति, बागेश्वरी एवं धूपचंडी मंडल द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति, कैंट मंडल द्वारा लोकमान्य तिलक की मूर्ति, महामना एवं रविदास मंडल द्वारा महामना की मूर्ति, रामनगर मंडल द्वारा शास्त्री की मूर्ति, दीनदयाल और मध्यमेश्वर मंडल द्वारा चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति, काशी विश्वनाथ मंडल द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा.
यहां होगा फल वितरण :किशोर सेठ ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, श्री शिव प्रसाद गुप्त हॉस्पिटल, कोनिया अस्पताल (टीबी पेशेंट), काशी हिंदू विश्वविद्यालय ट्रामा सेंटर, श्री रामकृष्ण मिशन अस्पताल, जमुना सेवा सदन अस्पताल शिवपुर तथा रामनगर अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम तय किया गया है.