वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी का जन्मदिन काशीवासियों ने धूमधाम से मनाया. एक ओर जहां घाट पर विशेष आरती और पूजा का आयोजन किया गया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पीएम की लंबी उम्र की कामना की. काशी सांसद संस्कृति महोत्सव के तहत काशी विश्वनाथ धाम में रविवार की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर कई गीत प्रस्तुत किए. इसके साथ ही भगवान शिव के लिए भक्ति गीत गाए. सुप्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी के लिए पूजा की.
मंदिर में गूंजा बम-बम बोल रहा है काशीः वाराणसी में शाम को काशी सांसद संस्कृति महोत्सव के तहत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें कलाकार अमलेश शुक्ला और उनकी टीम ने हर-हर शंभू और बम-बम बोल रहा है काशी के गीत गाया. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कलाकार सुमन अग्रहरि ने हे शंभू बाबा, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, पार्वती बोली शंकर से सहित कई अन्य गीतों की प्रस्तुति दी. सुमन ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर एक सोहर भी लोगों को गाकर सुनाया. युवा कलाकार विदुषी वर्मा ने शास्त्री गायन से किया.
'गाइए गणपति जग वंदन' ने मोहा सभी का मनःकार्यक्रम के दौरान विदुषी वर्मा ने गाइए गणपति जग वंदन, ओम नमः शिवाय सहित कई गीतों की प्रस्तुतियां देकर खूब प्रशंसा बटोरी. कार्यक्रम में आए हुए कलाकारों का स्वागत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट कर किया. कार्यक्रम में नीलकंठ तिवारी, मंदिर के अध्यक्ष और ट्रस्टी पंडित चंद्र मौली उपाध्याय, पंडित दीपक मालवीय, बृजभूषण ओझा, वेंकट रमन आदि मौजूद थे. वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आए भक्तों को लड्डू का प्रसाद बांटा गया.