वाराणसी:17 नवंबर से शुरू हो रहे काशी तमिल महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंगलवार शाम प्रशासन को प्रधानमंत्री मोदी के 19 नवंबर के आगमन का प्रारंभिक प्रोटोकॉल मिल गया है. इस प्रोटोकॉल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे बीएचयू स्थित हेलीपैड पर जाएंगे. यहां पर वह कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां मौजूद तमिल भाषियों को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री का लगभग 3 घंटे का प्रवास काशी में होगा.
वाराणसी प्रशासन को प्रधानमंत्री का प्रारंभिक प्रोटोकॉल मिलने के बाद सुरक्षा को लेकर प्लानिंग शुरू हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि एसपीजी की टीम 16 नवंबर को वाराणसी पहुंच जाएगी. 17 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक काशी तमिल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें सारे कार्यक्रम मुख्य रूप से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ही आयोजित किए जाएंगे. फिलहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी सिर्फ इसी कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. यही प्रोटोकॉल में शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री सीधे बीएचयू स्थित हेलीपैड से लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और यहां से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
इसे भी पढ़े-यूपी में प्रियंका गांधी की रीलॉचिंग की तैयारी, राहुल के तरह करेंगी पदयात्रा