उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंडित राजन मिश्र के निधन पर संगीत जगत में शोक, पीएम और सीएम ने भी जताया दुख - पीएम और सीएम ने जताया दुख

बनारस घराने के शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र के निधन पर संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर पीएम और सीएम ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है.

पंडित राजन मिश्र
पंडित राजन मिश्र

By

Published : Apr 25, 2021, 10:46 PM IST

वाराणसी:बनारस घराने के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र के असमय हुए निधन से हर तरफ शोक की लहर है. बनारस में संगीत के नामी प्रसिद्ध पंडित राजेश्वर आचार्य समेत पद्मश्री सोमा घोष और पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे संगीत और कला जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पंडित राजन मिश्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है.

पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने जताया दुख.
संगीतकारों में शोक का माहौल.

पीएम और सीएम ने जाहिर किया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित राजन मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है. बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!

पीएम मोदी ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पंडित राजन मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. उनका निधन शास्त्रीय संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को यह दुःख सहने की क्षमता प्रदान करें, ॐ शांति.

सीएम योगी ने व्यक्त किया दुख.

नामी संगीतकारों ने दुख किया व्यक्त
उनके निधन को उत्तर प्रदेश संगीत अकादमी के अध्यक्ष और पद्मश्री पंडित राजेश्वर आचार्य ने इसे बनारस घराने की ही नहीं बल्कि पूरे संगीत जगत की बड़ी क्षति बताया है. वह उनके निधन से काफी मर्माहत दिखे और उनकी आंखों में आंसू भी डबडबा गए. उन्होंने भरे हुए गले और दुखी मन से अपनी भावनाओं को बयां किया. वहीं पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने भी पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दुख प्रकट किया. मशहूर शास्त्रीय संगीतकार पद्मश्री सोमा घोष ने भी इसे संगीत जगत की अपूरणीय क्षति बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details