उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी की इस बेटी के फैन हैं पीएम मोदी और सीएम योगी, यह है वजह - Divyang Shikha Rastogi

काशी की इस बेटी के फैन पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. चलिए जानते हैं इस बेहद खास बेटी के बारे में.

काशी की इस बेटी के फैन हैं पीएम मोदी व सीएम योगी.
काशी की इस बेटी के फैन हैं पीएम मोदी व सीएम योगी.

By

Published : Apr 22, 2022, 6:33 PM IST

वाराणसीःआज हम आपको काशी की एक ऐसी बेटी से मिलाने जा रहे हैं, जिसके फैन पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही सीएम योगी भी हैं. आलम ये है कि पीएम मोदी जहां इनके पैर छूकर इनसे आशीर्वाद लेते हैं तो वहीं सीएम योगी इनसे किसी भी समय मुलाकात कर लेते हैं और हरसंभव मदद करने का वादा भी करते हैं. आइए आपको बताते हैं काशी की इस बेटी के बारे में.


बता दें कि सीएम योगी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बृहस्पतिवार 21 अप्रैल को एक दिव्यांग लड़की के साथ कुछ फोटो लगाई गईं. इसमें लिखा गया कि वाराणसी निवासी शिखा ने सीएम योगी से मिलकर पत्र सौंपा, अपने व्यवसाय के लिए दुकान की मांग की, सीएम योगी ने उन्हें यूपी गवर्मेंट की ओर से सहयोग देने का आश्वाशन दिया.

काशी की इस बेटी के फैन हैं पीएम मोदी व सीएम योगी.
ट्विटर पर मौजूद इन तस्वीरों को देखकर साफ लगता है कि सीएम योगी इस दिव्यांग लड़की की मदद के लिए कितने गंभीर हैं. ऐसा नही है कि इस लड़की से इनकी मुलाकात पहली बार हुई है. ईटीवी से बातचीत में शिखा ने बताया कि 13 दिसम्बर को जब विश्वनाथ कॉरिडोर का पीएम मोदी उद्घाटन कर रहे थे तो उन्होंने पीएम मोदी को आवाज दी और उनके पास गई और उनके चरणों को छुआ, ऐसे में पीएम मोदी ने शिखा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. साथ में सीएम योगी ने भी शिखा को प्रणाम करते हुए उन्हें मिलने के लिए बुलाया था.
शिखा वाराणसी के सिगरा क्षेत्र की रहने वाली हैं. शिखा जन्म से दिव्यांग हैं. पैर और हाथ दोनों छोटे हैं. इनकी लंबाई लगभग 2 से ढाई फ़ीट है. शिखा घर में सिलाई-कढ़ाई से लेकर दिव्यांगजनो के लिए सामाजिक कार्य भी करती हैं. शिखा घर के हर उस काम में मदद करती हैं जो उनके लिए मुश्किल भरा रहता है लेकिन इसके बावजूद भी वह किसी भी काम को कम नहीं आंकती. शिखा बताती हैं कि पहले दिव्यांगजनों को हीन भावना से देखा जाता था लेकिन जब से पीएम मोदी ने दिव्यांग नाम दिया तब से जिंदगी बदल गयी हैं. इस सरकार में दिव्यांगजनों की सुनी जाती है.शिखा ने बताया कि सीएम योगी से जब मैं मिली तो मुझे बहुत अच्छा लगा. जब मैं लखनऊ गयी तो सीएम योगी मीटिंग में थे लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि मैं आई हूं उन्होंने मुझे स्पेशल गेस्ट के रूप में बैठाया और मेरी खूब खातिरदारी की. सीएम योगी मुझसे मिले तो मैंने उनसे विश्वनाथ कॉरीडोर में दुकान की मांग की. इस पर सीएम ने आश्वासन दिया कि हर तरह से मदद की जाएगी.सीएम योगी से मुलाकात के बाद शिखा की मां काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि शिखा के जन्म के बाद समाज ने उन्हें बहुत कुछ कहा लेकिन उन्होंने शिखा का बढ़िया से लालन- पालन किया. आज शिखा आत्मनिर्भर बन रहीं है.
उन्हें खुशी सबसे ज्यादा इस सरकार की है जिन्होंने दिव्यांग नाम देकर बेटी को सम्मानित किया.शिखा और शिखा का परिवार काफी खुश है. खुशी उन्हें इस बात की है कि उनकी बेटी को सीएम योगी और पीएम मोदी द्वारा सम्मान मिला.ऐसा सम्मान और आदर जो कभी पहले नही होता था. ऐसे में इस सरकार के साथ से जहां परिवार की उम्मीदें और भी मजबूत हो चुकी है तो वही शिखा भी अब अपने भविष्य को आत्मनिर्भर के रूप में देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details