वाराणसी:गांवों को शहरों की तर्ज पर विकसित करने की परिकल्पना को साकार करने में पीएम मोदी स्वयं समर्पित है. जिसकी तस्वीर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नजर आ रही है. गांवों को विकसित करने के लिए पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो और गांवों को गोद लिया है. उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इन गांवों को गोद लिया गया है. यह पीएम मोदी की सातवीं और आठवीं आदर्श ग्राम योजना है. इस संबंध में जिला प्रशासन को पीएमओ से पत्र प्राप्त हुआ है.
पीएम मोदी ने 2014 में जय प्रकाश नारायण के जन्मदिवस पर 11 अक्टूबर 2014 को इस योजना की शुरुआत की थी. इसी क्रम में 2016 में उन्होंने वाराणसी में डोमरी गांव को गोद लिया था. इसके बाद अब तक वो आठ गांवों को गोद ले चुके हैं. वर्तमान के दोनों नए गांव सेवापुरी और विद्यापीठ ब्लॉक के हैं.
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया कि पीएम मोदी के गोद लेने के बाद दोनों ही ग्राम पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि वह अपने विभाग से संबंधित विलेज डेवलपमेंट प्लान बना करके डीआरडीए के पोर्टल जल्द अपडेट करें दे. वहीं, पीएम मोदी के गोद लेने से गांववासी उल्लासित है. गांव के प्रधान का कहना है कि अब उनके गांव में पानी,सड़क, बिजली, स्कूल स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं और भी बेहतर हो जाएंगी.
गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने 2021- 22 के लिए पूरे गांव को गोद लिया है. जिसकी आबादी लगभग 7000 है. वहीं, उन्होंने 2023 -24 के लिए और कुरहुआ गांव को गोद लिया है. जिसकी आबादी लगभग 2500 है. इन दोनों गावों में प्राथमिक स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा चुका है.
इन गांवों को पीएम ने लिया गोद
2016-17 | जयापुर |
2017-18 | नागेपुर |
2018-19 | ककरहिया |
2019-20 | डोमरी |
2020-21 | परमपुर |
2021-22 | पुरेबिया |
2022-23 | पूरे |
2023 - 24 | कुरहुआ |