उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पीएम मोदी ने पांच अलग-अलग वर्गों के लोगों को दिलाई BJP की सदस्यता - उत्तर प्रदेश समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में आज बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी. इस दौरान पीएम मोदी ने पांच अलग-अलग वर्गों के लोगों को बीजेपी से जोड़कर सदस्यता अभियान शुरू कर दिया.

पीएम मोदी (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 6, 2019, 12:47 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने पांच अलग-अलग वर्गों के लोगों को बीजेपी से जोड़कर सदस्यता अभियान शुरू किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी की पावन धरती से देश भर में हर सदस्य का अभिवादन करता हूं.

क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

  • पीएम मोदी ने कहा कि प्रेरणा डॉ. श्यामा प्रसाद की जयंती पर सदस्यता अभियान की शुरुआत सोने पर सुहागा है.
  • उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद के सपने को साकार करना है.
  • भवन पंडित दिनदयाल के नाम पर है और आरम्भ यहीं से हो रहा है.
  • इस दौरान पीएम मोदी ने बजट को लेकर भी बात करते दिेखे.
  • उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सभी लोग बजट में देखा होगा, शब्द गूंज रहा है.
  • देश में पांच लाख करोड़ डालर काअर्थव्यवस्था बनाने पर जोर दिया है.

बात होगी हौंसले की, नई संभावनाओं की, विकास के यज्ञ की, मां भारती की सेवा की और न्यू इंडिया के सपने की. ये सपने बहुत हद तक फाइव ट्रिलियन इकॉनमी के लक्ष्य से जुड़े हुए हैं.

-नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details