वाराणसीः दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत पहला संवाद कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता अखिलेश पाठक ने पीएम के साथ किया. इसके बाद पीएम मोदी को कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने देव दीपावली पर काशी में आमंत्रित करते हुए राजनीति से कभी भी रिटायर्ड न होने की गुजारिश की.
दीपोत्सव कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत वाराणसी के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए पीएम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के जल्द पूरा होने की बात कही. मोदी ने कहा कि जब आजादी के 75 साल होंगे तो 2022 में कोई भी एक व्यक्ति भी बिना घर के नहीं होगा. हमने किसानों छोटे व्यापारियों दुकानदारों के लिए पेंशन स्कीम भी शुरू कर दी है.
पढ़ेंः-पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, चुनाव परिणाम पर नहीं की टिप्पणी
पीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी में जब बाढ़ आई तो मुझे चिंता हुई, लेकिन मुझे काफी खुशी हुई कि सभी अधिकारियों ने अपना-अपना काम ठीक ढंग से किया. वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ता जिस तरीके से काम कर रहे हैं, मुझे काफी खुशी होती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सब बाबा करा रहे हैं. अब वाराणसी में सभी 90 वार्ड खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके हैं. स्वच्छता एक दिन का काम नहीं है बल्कि प्रतिदिन का प्रयास है. सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करना बड़ा संकट पैदा कर दिया है. पीएम ने कहा कि उन्होंने मथुरा में देखा कि ऑपरेशन के बाद गाय के पेट से 10-20 किलो प्लास्टिक निकल रही थी. हम सबको मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करना होगा.
मोदी ने कहा आयुष्मान भारत का फायदा 50 लाख से ज्यादा लोग उठा चुके हैं. देश में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं. वाराणसी में 1,65,000 से ज्यादा लोगों को गोल्डेन कार्ड मिल चुके हैं. वाराणसी में 17000 से ज्यादा लोग छोटे-मोटे ऑपरेशन करवा चुके हैं उनकी जिंदगी में मदद कितना बड़ा संतोष है. बहुत से लोगों कों स्कीम का पता नहीं इसलिए मानवता के लिए आप लोग उन तक जाइये और आयुष्मान भारत का फायदा पहुंचाइए.